-कमलेश भारतीय हरियाणा में ही रहकर अच्छा सिनेमा बनाने का लक्ष्य है । हरियाणा में पढ़ी लिखी हीरोइन आने लगी हैं । यह कहना है सुपवा की एक्टिंग की छात्रा व ‘घूंघट’ फिल्म की सह निर्देशिका राखी ढुल का । मूलरूप से रोहतक के निकट भगवतीपुर निवासी राखी ढुल ने नवम् कक्षा तक गांव में ही पढ़ाई की और प्लस टू रोहतक से पूरी की । फिर हरियाणा की फिल्म यूनिवर्सिटी सुपवा में दाखिला ले लिया एक्टिंग कोर्स में । अभी ग्रेजुएशन चल रही है । -कैसे आकर्षित हूई एक्टिंग की ओर ?-पहले माॅडलिंग का शौक था लेकिन माॅडल को ज्यादा समय काम नहीं मिलता । एक्टिंग में सारी उम्र काम कर सकते हो । इसलिए माॅडलिंग छोड़ कर एक्टिंग में आ गयी । -कोई फिल्म की है अब तक ?-‘रेडुआ’ शाॅर्ट फिल्म में काम किया जिसमें मेरे रोल को देखते हुए हाइफा ने श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया । इसके अतिरिक्त दहिया vs मलिक फिल्म में भी नायिका अंजुवी हुड्डा की सहेली का रोल किया है । यही नहीं संजय योगी की शाॅर्ट फिल्म में भी अभी हिसार में शूटिंग करके आई हूं । -फिर ‘घूंघट’ फिल्म में सह निर्देशिका कैसे ?-यह भी मुझे नया शौक लगा । चिराग भसीन मुझे दहिया vs मलिक के दौरान मिले थे । इस तरह सह निर्देशिका बन गयी ।-हिसार में बीस दिन ‘घूंघट’ के लिए रही और फिर संजय योगी की शाॅर्ट फिल्म के लिए रही । -कैसा लगा हिसार ?-सच कहूं कि मैं रोहतक से बहुत कम बाहर रही । हिसार में पहली बार घर से बाहर इतने दिन बिताये । मुझे हिसार अपने शहर जैसा प्यारा लगा । -प्रिय एक्ट्रेस कौन ?-स्मिता पाटिल । -हरियाणवी सिनेमा के बारे में क्या कहना है ?-हरियाणवी सिनेमा में मौके बढ़ रहे हैं । -लक्ष्य ?-हरियाणा में ही रहकर अच्छा सिनेमा बनाने का ।हमारी शुभकामनाएं राखी ढुल को ।आप इस नम्बर पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 8059161229 Post navigation हर गांव से स्टार निकालेगा डिजिटल टीवी “लौट” ‘महाभारत’ के ‘भीम’ का निधन, 74 साल की उम्र में प्रवीण कुमार ने ली अंतिम सांस