जांगिड़ धर्मशाला टोडापुर हेली मंडी में कार्यक्रम का आयोजन.
नेताजी सुभाष बोस की जयंती पर किया उनको किया नमन

फतह सिंह उजाला

हेलीमंडी । पराक्रम दिवस के मौके पर आजाद हिंद फौज के सर्वाेच्च कमांडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर जांगिड़ धर्मशाला टोडापुर हेली मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हेली मंडी इलाके के स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में हेली मंडी पालिका पार्षद राजेंद्र गुप्ता, विजय पाल सिंह चौहान, भारत भूषण, हेली मंडी भाजपा अध्यक्ष अमित पहलवान, दीपांशु , केदार सैनी, रवि चौहान , संत लाल सैनी , लक्ष्मी दत्त शर्मा , लक्ष्मीकांत शर्मा , राकेश रोहिल्ला,  भूप सिंह जांगिड़, शिवकुमार, ललित , सुरेंद्र कुमार , अभिषेक रोहिल्ला, अश्वनी, मुन्ना सहित अन्य लोगों के द्वारा इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा के साथ नमन किया गया ।

पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज के सेनानियों के द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष और दिए गए बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज की बदौलत भारत की आजादी का जो आंदोलन आरंभ हुआ। उसकी बदौलत ही अन्य लोगों ने प्रेरणा लेकर अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान देते हुए भारत देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।  शहीदों की शहादत का हम सभी को सम्मान करना चाहिए।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों में स्वतंत्रता सेनानी दीनदयल गुप्ता के पौत्र अमित कुमार गोल्डी, स्वतंत्रता सेनानी लाला सूरजभान मित्तल के पौत्र संजय मित्तल, स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा के पुत्र विजय भारद्वाज, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद गुप्ता के पौत्र  नवीन कुमार, स्वतंत्रता सेनानी रूप चंद जैन के पौत्र दिनेश जैन, स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल गोयल के पुत्र बृजमोहन गोयल को इस मौके पर फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!