बीते 24 घंटे में 25 95 नए केस और दो की हुई मौत.
बीते 24 घंटे में जांच के लिए 8406 सैंपल कलेक्ट किए

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
शनिवार का दिन मेडिकल हब जिला गुरुग्राम के लिए कोरोना के मामलों को देखते राहत भरा रहा है । शनिवार को जिला गुरुग्राम में शहर से लेकर देहात तक 7786 लोगों ने कोरोना को पराजित किया । वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 2595 कोरोना के नए केस सामने आए हैं । इसके साथ ही बीते 24 घंटे में दो और लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई । इस प्रकार जारी सप्ताह में सोमवार से लेकर शनिवार तक कुल 11 मौत कोरोना के कारण होना स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है।

बीते 24 घंटे के दौरान 8406 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं । वही अभी भी 2206 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव अथवा नेगेटिव आना बाकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 2498 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली खुराक, 3598 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज 1811 लोगों को दी गई । अभी तक जिला गुरुग्राम में कुल 4717193 वैक्सीनेशन की डोज लोगों को दी जा चुकी है । जिला गुरुग्राम में 22 जनवरी 2022 तक 252 9570 कोरोना की पॉजिटिव केस की पहचान की गई । इनमें से 228 8339 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों में शामिल है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है जिला गुरुग्राम में शहर से लेकर देहात तक 19936 कोरोना के संक्रमित होम आइसोलेशन में तथा 177 कोरोना के पीड़ित विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । जिला गुरुग्राम में कोरोना के पीड़ित की संख्या 20113 बताई गई है । गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग ने आम जनमानस का आह्वान किया है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें । कोरोना के मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर आने वाली सूचनाओं को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले । डीसी डॉ यश गर्ग ने कहा है कि जो लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की डोज नहीं ले पाए हैं , उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज ले लेनी चाहिए।