आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्‍यक्ष नवीन जयहिंद ने फेसबुक पर लाइव आकर उठाई बेरोजगारों की आवाज

बेरोजगार युवाओं को दिया सड़को पर उतरने का संदेश

बंटी शर्मा

रोहतक– हरियाणा में फरसाधारी बाबा के नाम से विख्यात ओर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद आज फेसबुक पर लाइव आकर हरियाणा के बेरोजगारो ओर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए

गौरतलब हैं कि नवीन जयहिंद हरियाणा में पिछले कई दिनों से बेरोजगारो की आवाज उठा रहे हैं और इस मुद्दे पर उन्हें प्रदेश के बेरोज़गार युवाओ का भरपूर समर्थन भी मिल रहा हैं पिछले दिनों उन्होंने नागर प्रकरण के बाद हरियाणा लोक सेवा आयोग का घेराव किया था और सूटकेस में नोकरी स्लोगन देश प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था

नवीन जयहिंद का कहना हैं कि प्रदेश में हो रही सरकारी भर्ती नौकरियो में खूब भृष्टाचार हो रहा हैं नित नए भर्ती घोटाले उजागर हो रहे हैं प्रदेश में नौकरियो की नीलामी हो रही हैं हजारो की संख्या में भर्तियो का रिजल्ट जारी नही किया जा रहा और बेरोजगारों को नॉर्मलाइजेशन में उलझा कर रख दिया हैं प्रदेश में हजारो की संख्या में खाली पद पड़े हैं लेकिन बेरोजगार सड़को पर धक्के खाने को मजबूर हैं जो भर्तियां हो रही हैं उनमें पर्ची खर्ची का खेल चल रहा हैं जिसमे सरकार के बड़े बडे मंत्री और नेता तक शामिल हैं

जयहिंद ने सरकार पर कोरोना के नाम पर डराने का दोषारोपण लगाया और कहा कि ऐसा क्या हैं शाम 6 बजे के बाद कोरोना शुरू हो जाता हैं और गरीब जनता जो अपने बलबूते कमाकर खा रही हैं उनकी दुकानों को बन्द करवा दिया जाता हैं जबकि शराब के ठेके खुलने का समय रात 10 बजे तक हैं प्रदेश में शाम 6 बजे बाद दुकान से सामान नही मिलेगा लेकिन रात 10 बजे तक शराब मिल रही हैं जिसकी वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं सरकार बेरोजगार नौजवानों को नशेड़ी बनाना चाह रही हैं और बेरोजगारों युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं इसके साथ साथ उन्होंने मास्क के चालान काटने के आदेश पर भी सरकार पर गरीब जनता पर किया जा रहा तानाशाही फरमान बताया और युवाओ को संदेश दिया कि जब तक आप स्वयं सड़को पर नही निकलोगे इस तानाशाही सरकार से छुटकारा नही मिलेगा

गौरतलब हैं कि नवीन जयहिंद हरियाणा में बेरोजगार युवाओ की आवाज बनते जा रहे हैं और बेरोजगार युवाओ के सिर पर नवीन जयहिंद का जादू सिर चढ़कर बोल रहा हैं जयहिंद काफी समय से बेरोजगारों की आवाज उठा रहे हैं ओर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

Previous post

इंडियन ऑयल एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल और ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट का भारत में पहला ट्रॉयल हरियाणा से हुआ शुरू

Next post

जब इनडोर में 300 लोगो के इक्कठे होने का प्रावधान हैं तो स्कूलो को बन्द करने का क्या औचित्य !

You May Have Missed

error: Content is protected !!