• 6 बजे दुकान बंद करने का आदेश, 10 बजे तक शराब ठेके खोलने की छूट और शराब सेवन की उम्र घटाने से सरकार का दोहरा चेहरा सामने आया
• हर दूसरे दिन अवैध खनन से गरीब मजदूरों की जानें जा रही, सरकार अवैध कमाई लूटने में मस्त – दीपेन्द्र हुड्डा
• हरियाणा में बेरोज़गारी से हालात भयावह, दु:खी युवा आत्महत्या करने जैसा खतरनाक कदम उठा रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

रोहतक, 20 जनवरी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज रोहतक के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एक तरफ शाम 6 बजे दुकान बंद करने का आदेश और दूसरी तरफ 10 बजे तक शराब ठेके खोलने की छूट और शराब सेवन की उम्र घटाने से सरकार का दोहरा चेहरा सामने आ गया है। प्रशासन द्वारा शाम 6 बजे के बाद ठेले व रेहड़ी वाले गरीब और छोटे दुकानदारों के जमकर चालान काटे जा रहे हैं। जेजेपी और बीजेपी दोनों पार्टियां आम जनता को लूटने में लगी हैं। 8 साल में इस सरकार ने लूट-खसोट के अलावा कोई काम नहीं किया।

उन्होंने महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी खनन क्षेत्र में हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत की खबर पर दुःख जताते हुए कहा कि एक के बाद एक हो रहे हादसों के बावजूद हरियाणा में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन के पाप के पहाड़ों में मजदूर जिंदा दफन हो रहे हैं। हर दूसरे दिन प्रदेश में अवैध खनन की घटनाओं में गरीब मजदूरों की जानें जा रही हैं लेकिन सरकार अवैध खनन को रोकने की बजाय अवैध कमाई लूटने में मस्त है। सरकारी संरक्षण में खनन माफिया तिजोरी भर रहे हैं। ऐसा लगता है सरकार ने खनन माफिया के आगे घुटने टेक दिए हैं।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में बेरोज़गारी के हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा प्रदेश में बेरोज़गारी इस कदर भयावह हो गई है कि इससे दु:खी होकर युवा आत्महत्या करने जैसा खतरनाक कदम उठा रहे हैं। कभी सोचा नहीं था कि जो हरियाणा दूसरे प्रदेशों के युवाओं को रोज़गार देता है वहां ऐसा दिन भी देखना होगा जब एक युवा को अपने सपनों के साथ आत्महत्या करनी पड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की खराब नीतियों ने देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी दर और महंगाई दर का रिकॉर्ड बनाकर हरियाणा के युवाओं का भविष्य गर्त में धकेल दिया है। हरियाणा में देश की सबसे ज्यादा महंगाई दर 6.64% और देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी दर 34.1% के साथ नंबर वन पर है। प्रदेश में युवा बेरोज़गारी से और आम जनता महंगाई से त्रस्त है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने नंबर वन हरियाणा का नारा दिया और प्रदेश को प्रति व्यक्ति आय, निवेश, विकास, खेल-खिलाड़ियों, किसानों, बुजुर्गो, वंचित वर्गों के सम्मान में नंबर-1 बनाया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मौजूदा खट्टर सरकार ने हुड्डा सरकार के नंबर-1 के नारे को अपनाया जरूर लेकिन प्रदेश को बेरोजगारी, अपराध, नशे, बदहाली के बाद महंगाई मे भी प्रदेश को नंबर 1 बना दिया।

error: Content is protected !!