मुख्यमंत्री से मिलकर संस्था के जल्द चुनाव कराने की करेंगे अपील: राजेश जैन

रोहतक 23 जनवरी रविवार: महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट के आह्वान पर आज एक दिवसीय सांकेतिक धरने का आयोजन महाराज अग्रसेन चौक पर दिया गया धरने की अध्यक्षता एलपीएस बोसार्ड के चेयरमैन राजेश जैन ने की इस मौके पर सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार रखे राजेश जैन ने कहा कि आपसी फूट के कारण आज संस्था में प्रशासक की नियुक्ति हुई है हमें एकजुट होने की जरूरत है संस्था के पूर्व प्रधान नवीन जैन ने कहा कि हमें सरकार से जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग करनी चाहिए संस्था के पूर्व प्रधान राजेंद्र बंसल ने कहा वैश्य संस्था अग्रवाल समाज का ताज है इस धरोहर को संभालने की जरूरत है.

हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान विजय गुप्ता ने कहा कि आज हमें अपने मतभेद भुलाकर एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी चाहिए पवन तायल ने प्रशासक की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया उन्होंने कहा कि प्रशासक कोई प्रशासनिक अधिकारी होता है किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं ईश्वर सिंगल ने कहा कि हमें संकल्प लेने की जरूरत है संस्था को सही दिशा पर चलाएं राकेश गर्ग ने कहा कि हमें संस्थान के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करना चाहिए चंद्र गर्ग ने कहा कि संस्था के चुनाव दो बार निर्धारित हुए पर आपसी फूट के कारण चुनाव संपन्न नहीं हो पाया ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा पांच सदस्य कमेटी बनाई जाएगी जो माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर मामला उनके संज्ञान में लाएगा.

इस मौके पर डॉ आर के चौधरी राधेश्याम गर्ग, दीपक जिंदल ,राजेश जिंदल, राहुल जैन गांधरिया ,लोकेश जैन ने भी अपने विचार रखे सभी सदस्यों ने सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी उसके उपरांत महाराजा अग्रसेन की आरती की गई धरने में राजेश जैन, राजीव गर्ग, सुभाष तायल, देशराज बंसल ,श्री कृष्ण गुप्ता, दीपक गोयल, सुमित गुप्ता, मंजू गर्ग, रामअवतार गुप्ता, नीरज बंसल, अमित महमियां, आदिश जैन, अजय गुप्ता, विकास बंसल ,प्रेम गर्ग, अशोक गुप्ता, रमन गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल ,विनय गोयल, भारत भूषण जिंदल, गणपत राय गोयल, सतीश गोयल झासुवा, सविता सिंगल, संदीप गर्ग ,राजेश मित्तल, वीरेंद्र कुमार जैन ,विनोद कुमार, विनोद जैन, अतुल जैन, मनीष मित्तल, बजरंग गुप्ता, अंकुश जैन, रामनिवास जिंदल ,ओम प्रकाश मित्तल एडवोकेट, किशन कुमार, राधेश्याम गुप्ता, डॉ आर के चौधरी ,रेखा गर्ग ,सुनीता गर्ग, मोनू गर्ग, डॉ संजय गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे

error: Content is protected !!