गुड़गांव—( 21- 1- 2022) को आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 45 वे दिन में पहुंच गई आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन के हड़ताल की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रधान शारदा देवी मंच संचालन सरस्वती ने किया. आज सोहना विधायक के घर का आवास का घेराव किया गया सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर उसके निवास स्थान पाश्र्वनाथ सोसायटी में पहुंचे गगनभेदी नारों के साथ सरकार को खूब कोसा.

आज के हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे सीआईटी यूके कॉमरेड मेजर प्रजापति वह जनवादी महिला समिति की उषा सरोहा सर्व कर्मचारी संघ के नेता जिला सचिव रामनिवास ठाकरान आशा वर्कर्स यूनियन की जिला की अध्यक्ष रानी देवी वह पूरे जिला कमेटी के नेता नेताओं ने इस हड़ताल को समर्थन दिया सभी ने आंगनवाड़ी वर्कर को संबोधित करते हुए कहां आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन से बात की है लेकिन हर बार सरकार एक या दो मांग पर टालमटोल करती है आज सबसे बड़ी जो मांग है वह प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर पूरे देश की आंगनवाड़ी वर्कर के लिए पंद्रह ₹1500 तथा हेल्पर के लिए ₹750 की पूरे देश की आंगनवाड़ी के लिए घोषणा की थी इस पीएम द्वारा की गई घोषणा को 3 साल गुजर गये1500 व750 का लाभ अभी तक नहीं मिला है ।

हरियाणा में आंगनवाड़ी की 2018 में हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखित समझौता हुआ था जिसमें सीएम ने खुद आंगनवाड़ी वर्कर को कुशल और हेल्पर को अर्ध कुशल का दर्जा देंगे यह मांग लिखित में लागू हुई थी तथा न्यूनतम वेतन लागू करेंगे परंतु हरियाणा सरकार ने अपने ही समझौते को 3साल बाद में मुख्यमंत्री मुकर गए संबोधन में बताया कि प्रदेश के सीएम को न्यूनतम वेतन के बारे में जानकारी न होना हमारा दुर्भाग्य पीएम द्वारा की गई घोषणा के 15 सो रुपए में ₹750 भी हमें तुरंत दिए जाए हमें 2018 से न्यूनतम वेतन की घोषणा भी लागू की जाए तथा आंदोलन तभी समाप्त होगा जब हमारी मांगों का निपटारा हो जाएगा लेकिन सोहना विधायक अपने आवास पर नहीं मिले उनकी पत्नी मांग पत्र लेना चाहते थे लेकिन हमने उनको मांग पत्र नहीं दिया सभी ने उसके आवास पर जमकर नारेबाजी की.

22 जनवरी से आशा वर्कर वह मिड डे मील यूनियन आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल में समर्थन में आएंगी तो यह आंदोलन इतना तेज होगा कि जिससे सरकार की ईट से ईट बजाने के लिए हम तैयार रहेंगे गुड़गांव जिले में भी हमारे 8/10 वर्करों के टर्मिनेट लेटर जारी कर रखे हैंसभी वक्ताओं ने आंगनवाडी वर्कर नेताओं पर की गई कार्रवाई पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपने आदेश वापस नहीं लिए तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सीआईटी हरियाणा किसान संगठन और रिटायर कर्मचारी संघ सड़कों पर उतरेंगे हरियाणा में सरकार बड़े आंदोलन को न्योता दे रही है या तो सरकार आंगनवाड़ी की मांगों को बातचीत से हल करें अन्यथा बड़े आंदोलन की जिम्मेदारी उसको उठाने की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी आंगनवाड़ी के आंदोलनों के नेताओं ने आंदोलनकारियों का समर्थन किया आज सभी ने अपने अपने विचार रखे सुशील रानी पूनम निर्मल रुचि मीनाक्षी रचना सरला बबीता शारदा शीला आदि ने अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!