विधायक सुधीर सिंगला ने आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने की मुलाकात-अपनी मांगों के समर्थन में सौंपा विधायक को ज्ञापन गुरुग्राम। शुक्रवार को विधायक सुधीर सिंगला ने मिलने पहुंची आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स को विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर सकारात्मक निर्णय की सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स को लाभ दिया है। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विधायक सुधीर सिंगला से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा। अपने कार्यालय परिसर में विधायक ने काफी देर तक आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स की बातें सुनी। कई मांगों को विधायक के समक्ष रखा गया। साथ ही उन्हें मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र में शामिल मांगों पर विधायक ने कहा कि वे इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक बिना देरी के पहुंचा देंगे। साथ ही जायज मांगों का समर्थन करके मुख्यमंत्री से उन्हें पूरा करने का भी अनुरोध करेंगे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स के लिए नव वर्ष 2022 का मुख्यमंत्री ने तोहफा दिया है। आंगनबाड़ी वर्कर को रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये तो हेल्पर को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा। दुर्घटना होने की स्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से मासिक मानदेय में सितम्बर 2020 से 400 रुपये और सितम्बर 2021 से 450 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दो साल का एरियर देने की घोषणा की गई है। कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में काम करने के लिए सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स को 1000-1000 रुपये रुपये प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी विश्वास दिलाया कि किसी भी आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को हटाया नहीं जाएगा। विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स को नये साल पर ये कई तोहफे दिए गए। फिर भी इनकी बाकी मांगों पर भी विचार करने के लिए सरकार के पास भेज दिया जाएगा। Post navigation नगर निगम गुरूग्राम जल्द से जल्द करे सूरत नगर फेस 1 की गलियों के सीवरो की सफाई-सूरत नगर निवासी आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन : सोहना विधायक के आवास का घेराव