भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । शुक्रवार को दक्षिणी हरियाणा के विकास पुरुष पूर्व मंत्री स्व राव बंशी सिंह की 26 पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र राव देवेंद्र सिंह , सुपौत्र राव यादवेंद्र सिंह व अन्य परिवारजनों द्वारा सर्वप्रथम उनके पैतृक गांव मंढाना में उनके स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर व हवन यज्ञ करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात नारनौल की गोपाल गौशाला में सवामनी लगाई व नारनौल महावीर चौक पर रोटरी रसोई लगाई गई जिसमें जरूरतमंदों लोगों को भोजन खिलाया गया । 

इस अवसर पर राव देवेंद्र सिंह ने कहा कि स्व राव बंशी सिंह जी सैदव समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़े दिखाई दिए चाहे वो दलित हो , पिछड़े हों या ग़रीब हो उन्होंने सबको सम्मान दिया व उन्हें प्यार के साथ साथ उनके कार्य किये तभी तो आप व हम सभी लोग पुर्ण श्रद्धा के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं । 

हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह , कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ,अपने स्थान पर ही स्व राव बंशी सिंह की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। अपना सम्बोधन एक लिखित पत्र के माध्यम से देते हुए कहा कि स्व. राव बंशी सिंह जी का मानना था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है , और इसी सिद्धांत पर चलते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन मे समाज के हर वर्ग की सेवा की । उनके दिल मे महिलाओं, माँ बहनों के लिए अपार श्रद्धा व सम्मान था और सैदव उन्होंने महिला कल्याण व आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य किये जिसमें मुख्य रूप से अटेली में महिलाओं के लिए संजय महाविद्यालय के निर्माण से लेकर अनाज मंडी , सब्जी मंडी , सैनिक रेस्ट हाउस , बाल भवन व प्रत्येक गाँवो में करोड़ों रुपये की ग्रांट देने का काम किया था इसी प्रकार उन्होंने अटेली छेत्र के अलावा नारनौल व दक्षिणी हरियाणा के विकास के सैकड़ों बड़े कार्य करवाये तभी जनता उन्हें विकास पुरूष कहती है व आज हर वर्ष उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । 

श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राव बंशी सिंह एक राजनीतिक होते हुए बहुत ही धार्मिक व आध्यात्मिक व्यक्ति थे उन्होंने सहनशीलता , उदारता गरीब सहायता  , कर्तव्यनिष्ठा,  सदाचार , शिष्टाचार , परोपकार आदि गुणों को धारण किया हुआ था तथा सच्चे साधु संतों का सदैव आदर मान करते थे क्षेत्र के महान संत बाबा खेतानाथ तो उनके मात्र इष्ट थे क्योंकि महाराज खेतानाथ एक संत ही नहीं बल्कि महान सामाजिक कार्य करवा व समाज सुधारक संत थे। उन्हीं की शिक्षाएं व आदर्शों पर चलते हुए  राव बंसी सिंह ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कार्य किया तथा समाज में एक जन हितेषी नेता की छवि बनाई । 

पूर्व मंत्री ने कहा कि स्व. राव साहब ने  दक्षिणी हरियाणा जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में बिजली-पानी समस्त शिक्षा जैसी सुविधाएं दिला कर इन्होंने राजनैतिक व राजनीतिज्ञ के मायने ही बदल दिए । अपने राजनैतिक व शासनकाल में जिला महेंद्रगढ़ के युवाओं को हरियाणा में सर्वाधिक रोजगार दिला कर प्रजा के दिलों की गहराइयों में बैठ गए। स्वर्गीय राव बंसी सिंह ने अपने जीवन काल में अनेकों पदों पर कार्य किया तथा अपनी कार्यशैली का प्रभाव छोड़ा , हरियाणा सहकारी बैंक के निर्देशक , राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संसाधन हैदराबाद के सदस्य रहे तथा अनेको सामाजिक गैर राजनीतिक पदों को सुशोभित किया ।

error: Content is protected !!