आंगनवाडी कार्यकर्ता : अपनी ही घोषणा से मुख्यमंत्री खट्टर कैसे पीछे हट रहे है ? विद्रोही

चंडीगढ़, 21 जनवरी 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मोदी सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू करवाने के लिए रेवाडी सहित पूरे हरियाणाा में इस भयंकर ठंड मेें आंदोलनरत आंगनवाडी कार्यकर्ता महिलाओं पर सरकार, प्रशासन के दमनात्मक रवैये की कठोर आलोचना करते हुए उनकी मांगों को मानने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

विद्रोही ने कहा कि सरकार का आंगनवाडी यूनियन की पांच महिला नेताओं को नौकरी से बर्खास्त करना तानाशाहीपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री खट्टर जी व सरकार बताये कि सितम्बर 2018 में प्रधानमंत्री मोदीजी की वर्कर के मानदेय में 1500 रूपये व हैल्पर्स के मानदेय में 750 रूपये प्रति माह की बढोतरी की घोषणा को लागू करवाने की मांग कैसे गलत है? विद्रोही ने पूछा कि मार्च 2018 में आंगनवाडी कार्यकर्ता व हैल्पर्स को कुशल व अर्धकुशल कर्मचारी घोषित करने की अपनी ही घोषणा से मुख्यमंत्री खट्टर जी कैसे पीछे हट रहे है?

error: Content is protected !!