तुगलकी भाजपा सरकार के प्रशासन के फैसले भी तुगलकी ही है। विद्रोही रेवाडी – 21 जनवरी 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि रेवाड़ी शहर को जाम की समस्या से बचाने के लिए विभिन्न बाजारों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना समय की मांग की है, लेकिन वाहन पार्किंग व्यवस्था के नाम पर प्रशासन की लूट भी किसी तरह स्वीकार्य नही। विद्रोही ने कहा कि तुगलकी भाजपा सरकार के प्रशासन के फैसले भी तुगलकी ही है। पहले रेवाडी शहर को वन-वे ट्रैफिक का तुलगकी फैसला झेलना पडा और जब वह फेल हो गया तो शहर में विभिन्न 6 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था का जो फैसला प्रशासन ने लिया है, उसमें पार्किग व्यवस्था का समाधान कम लूट की सोच ज्यादा नजर आती है। यदि प्रशासन जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाना चाहता है तो इसके पीछे नीयत साफ होनी चाहिए। विद्रोही ने मांग की कि रेवाडी के छह स्थानों पर वाहन पार्किंग व्यवस्था की जो शुरूआत प्रशासन करना चाहता है वह जरूर करे, लेकिन पार्किग के नाम पर दुकानदारों व आमजनों को लूटने की प्रवृत्ति नही होनी चाहिए। प्रशासन स्थानीय दुकानदारों को मुफ्त पार्किंग की सहुलियत दे, वहीं आमजनों के लिए एक घंटे से 24 घंटे तक की पार्किंग व्यवस्था दो से पांच रूपयेे से अधिक नही होनी चाहिए। पार्किंग व्यवस्था करना प्रशासन नो प्रोफिट नो लोस के आधार पर लागू करे न कि तिजौरी भरने की नीयत से। विद्रोही ने कहा कि वाहन पार्किग में जब लूट की सोच नही होगी तब न तो कोई विरोध करेगा और न ही अव्यवस्था फैलेगी। Post navigation रोजगार पोर्टल पर 100 घंटों में 9 हजार युवाओं ने किया आवेदन, शिक्षित और सक्षम युवाओं को अब मिलेगी नौकरी – उपमुख्यमंत्री आंगनवाडी यूनियन की पांच महिला नेताओं को नौकरी से बर्खास्त करना तानाशाहीपूर्ण कदम ! विद्रोही