प्लाट नम्बर- डी-323 में चल रहा था कंस्ट्रक्शन का काम.
म्जदूरों में एक महिला और एक व्यक्ति की दबने से हुई मौत.
बेसमेंट में खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से हुआ यह हादसा.
मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले, दोनों को मिट्टी से निकला.
मृतक की पहचान मलखान और गुड्डो के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । जिला गुरुग्राम में शहर से लेकर देहात तक डीटीपी विभाग के द्वारा बिना रुके, बिना थके,  बिना किसी दबाव के अवैध निर्माण और अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में किए जा रहे निर्माण पर पीला पंजा चलाया जा रहा है , सीलबंदी भी की जा रही है। यह तो जांच का विषय है कि सेक्टर 56 में जहां बेसमेंट की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई , उस निर्माण स्थल के लिए संबंधित विभाग के पास से नक्शा स्वीकृत करवाया गया था अथवा नहीं ? इसके साथ ही अन्य विभागों के द्वारा दी जाने वाली एनओसी सहित अन्य औपचारिकताएं भी भवन मालिक के द्वारा पूरी की गई थी अथवा नहीं ? लेकिन सबसे अधिक जो दुखद और पीड़ादायक घटना हुई , वह यह रही कि यहां काम कर रहे पांच मजदूरों में से दो मजदूरों की मिट्टी ढहने के कारण दबने से अकाल मौत हो गई व तीन मजदूर सौभाग्यशाली रहे जो किसी तरह से बच गए या अपने आप को बचाने में सफल रहे।

समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं मिल सकी कि किस मालिक के द्वारा इस भवन का निर्माण करवाया जा रहा था और भवन निर्माण कर्ता ठेकेदार अथवा  निर्माता कंपनी कौन थी । जो मजदूर यहां काम कर रहे थे , क्या उन मजदूरों का पंजीकरण सरकार की हिदायत  के मुताबिक हो चुका था या बिना पंजीकरण के ही यहां पर मजदूर काम कर रहे थे । यह सब पुलिस के साथ ही डीटीपी विभाग और लेबर डिपार्टमेंट के द्वारा भी एक गंभीर जांच का विषय है ।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 56 में प्लॉट में चल रही कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। दोनों ही मजदूरों को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । साथ ही इसकी पूरी जानकारी मृतक के परिवार वालों को भी दे दी गई। गुरुग्राम के सेक्टर 56 के प्लॉट नंबर डी 323 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, बेसमेंट के कंस्ट्रक्शन के दौरान जो मिट्टी निकाली गई थी उसमें एक तरफ से मिट्टी धस गई। दोनों ही मजदूरों की पहचान हो गई है, जिसमें मलखान और गुड्डो इन दोनों की इस मिट्टी में दबने से मौत हो गई । फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तफ्तीश कर रही है । जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त इस बेसमेंट के निर्माण कार्य में अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही मिट्टी गिरी तो यह मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए लेकिन मलखान और गुड्डो इस हादसे के दौरान इस मिट्टी में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद उन्हें इस मिट्टी से बाहर निकाला गया।

गांव गलान छतरपुर मध्य प्रदेश हाल आबाद कार्टरपुरी सेक्टर 23 में किराए पर रहने वाले रामकुमार पुत्र गोविंद ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया है कि वह तीन भाई हैं । उसका छोटा भाई मलखान 28 वर्ष बेलदारी का काम करता था तथा उसके साथ ही गांव का ही जागेश्वर उर्फ जग्गू की पत्नी गुड्डो जो कि रिश्ते में उसकी भाभी लगती है, वह भी बेलदारी का काम करती थी । बीते करीब सप्ताह भर से भाई मलखान तथा उसके साथ गुड्डो दोनों मिलकर सेक्टर 56 में प्लाट भी 323 में बेसमेंट खुदाई में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे । अचानक ही मकान नंबर 338 के पीछे साथ लगती मिट्टी खिसक कर गिर गई, जिसके नीचे दबकर मलखान और गुड्डो की मौत हो गई । इस घटना के बारे में पुलिस से ही फोन पर जानकारी मिली थी कि मिट्टी में दबकर एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गई है । इसके बाद में वह यहां मौके पर पहुंचा ।

रामकमार ने पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि काम करते समय ठेकेदार कपिल व प्लाट मालिक अज्ञात के द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जा रहा था । जिसके कारण मिट्टी धंसने से दोनों की मौत हुई है । सेक्टर 56 पुलिस के द्वारा राजकुमार की शिकायत के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । गौरतलब है कि हाल ही में बरसात भी हो करके रुकी है और घटनास्थल पर जो हालात बने हैं उन्हें देखा जाए तो निसंदेह वहां खतरनाक स्थिति ही बनी दिखाई दे रही है । जिस स्थान पर मिट्टी खिसकी और ढ़ही है , उसके बिल्कुल पास में ही दो मंजिला शानदार भवन भी खड़ा है । इस पूरे हादसे में लापरवाही भी दिखाई दे रही है, बेसमेंट की खुदाई करते आसपास से मिट्टी नहीं ढ़ह सके इसके लिए किसी भी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए गए । बाहर हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं । अब यह जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि वास्तव में दो मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन है और उसके खिलाफ क्या और किस प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।

error: Content is protected !!