*महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह* गुरूग्राम, 19 जनवरी। गुरूग्राम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग तथा जेल मंत्री रणजीत सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा‘ के तहत निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित किया जाएगा। इस समारोह को आप घर बैठे यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकेंगे । इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि कोविड संक्रमण संकट काल में सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार समारोह आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल ताउ देवी लाल खेल परिसर में शुरू कर दी गई हैं। समारोह की तैयारियां भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही की जा रही हैं, मसलन बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रमों का आयोजन, परेड इत्यादि भी उचित सामाजिक दूरी के साथ होंगे । इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन में भीड़ कम रखने के लिए पीटी, डंबल व लेज्यिम शो की प्रस्तुति को रद्द किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पहले की अपेक्षा कम ही रखे जाएंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वयंसेवी व निजी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कोविड प्रोटोकॉल की पालना, बैरिकेडिंग, परेड व सलामी दस्ता, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान आदि की व्यवस्था संबंधित विभागों को करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व है और इस मौक़े पर स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदानियों, शहीद सैनिकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान करना हमारी समृद्ध परंपरा है, ताकि युवा पीढ़ी को देश भक्ति की प्रेरणा मिले। स्वतंत्रता सेनानियों की वृद्ध अवस्था और आयु को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनके निवास पर जाकर ही सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए इसका आनंद उठाएं। जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही समारोह के लिए यू-ट्यूब लिंक जारी किया जाएगा। Post navigation जिलाधीश ने गुरुग्राम में साइबर कैफेे संचालकों, पीजी, गैस्ट हाऊसिज में रूकने वाले मेहमानों का रिकॉर्ड उनके आईडी प्रूफ के साथ रखने के दिए आदेश राजेंद्रा पार्क में पेंशन वितरण केंद्र स्थापित करने की मांग