घटना पटौदी के मौजाबाद सीमा में गांव जैतपुर की. मृतक की पहचान महेश पुत्र रणवीर सिंह निवासी जैतपुर. पटौदी थाना में आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज फतह सिंह उजालापटौदी । एक युवक पर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से हमला किया जाने के बाद आई गंभीर चोटों की वजह से मौत होने का मामला सामने आया है । इस संबंध में मृतक के पिता की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच आरंभ कर दी है । यह घटना गांव मौजाबाद की सीमा में ही मौजूद गांव जैतपुर की बताई गई है । पटोदी थाना में दी गई शिकायत और दर्ज मामले के मुताबिक रणवीर सिंह पुत्र चेतन लाल यादव निवासी गांव जैतपुर के द्वारा बताया गया है कि वह दूधिया का काम करता है । उसके दो बेटे और एक बेटी है। रणवीर सिंह के मुताबिक बड़ा लड़का अभय सिंह बिजली विभाग बोहड़ा कला में डीसी रेट पर काम करता है और छोटा लड़का महेश कुमार घर पर ही रहता है। 17 जनवरी को दिन ढले महेश अपने उधार दिए हुए 8000 लेने के लिए मंगल पुत्र निहाल सिंह गांव जयपुर के पास गया था । इसके करीब एक घंटा बाद सूचना मिली की महेश, मंगल पुत्र निहाल सिंह गांव जैतपुर के कुआं पर पड़ा हुआ है । इस सूचना के बाद पत्नी कमलेश देवी, महेश के पास पहुंची और कुछ समय बाद रणवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गया। वहां जाने पर देखा कि महेश गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था । महेश के दोनों पैरों वह हाथों पर गंभीर चोटें लगी हुई थी । पूछने पर महेश ने बताया कि मंगल, रवि पुत्र महेंद्र वह रवि के मामा ने रोड और कुल्हाड़ी से हमला किया है । इसके बाद महेश की गंभीर हालत को देखते हुए छोटे भाई नरेश व भतीजा राहुल को मौके पर बुला लिया तथा महेश को इलाज के लिए रेवाड़ी सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर चोटें लगने की वजह से महेश की मृत्यु हो गई । रणवीर सिंह का आरोप है कि मंगल पुत्र निहाल सिंह रवि पुत्र महेंद्र व रवि के मामा ने कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से चोट मारकर महेश की हत्या की है । इस संबंध में रेवाड़ी अस्पताल से सूचना मिलने पर पटोदी थाना पुलिस गांव जैतपुर जोकि मौजाबाद गांव की सीमा में ही मौजूद है , पहुंची और घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की। जहां ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया था , लेकिन वहां मौके पर कोई भी नहीं मिला । आस पढ़ोस से पता करने पर बताया गया कि दोनों पक्ष इलाज के लिए रेवाड़ी गए हुए हैं । इसके बाद रेवाड़ी सामान्य अस्पताल पुलिस चौकी से सूचना प्राप्त हुई कि महेश पुत्र रणबीर निवासी गांव जैतपुर घायल होकर सिविल अस्पताल रेवाड़ी में लाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक महेश के पिता रणवीर सिंह ने अपने पुत्र महेश की हत्या करने का आरोप लगाया है । पटोदी थाना पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर मृतक के पिता के द्वारा ठहराए गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। Post navigation पटौदी मैं भी अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी की नजर टेढ़ी पटौदी पालिका प्रशासन ने पटौदी एसडीएम की करवाई किरकिरी !