नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल का, के तहत हकेवि ने किया आयोजन

सुरेश पंचोली, महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का, के अंतर्गत विश्वविद्यालय ने सिगा पॉलेटेक्निक कॉलेज, चैन्नई के साथ मिलकर वेबिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार में मंत्री कौशल किशोर ने अपने जीवन की घटनाओं का उल्लेख करते हुए नशे की लत से दूर रहने और नशा मुक्त परिवार, नशा मुक्त समाज, नशा मुक्त देश की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में प्रो.सुनीता श्रीवास्तव के प्रयासों से आयोजित इस वेबिनार के माध्यम से युवाओं को नशे की लत और उससे होने वाली हानि को जानने समझने का अवसर मिला और इस अवसर पर प्रतिभागियों ने इससे दूर रहने और समाज को जागरूक बनाने का संकल्प भी लिया।

इस कार्यक्रम के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सहायक आचार्य डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार का इस संबंध में कहना है कि भारत के विकास में युवा पीढ़ी की भूमिका महत्वपूर्ण है और यदि युवा पीढ़ी नशा मुक्त परिवार, समाज व देश का संकल्प लें तो नशे की इस समस्या का अंत निश्चित है। कुलपति का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हुए नशे की लत का अंत आवश्यक है और हम सभी को इसके लिए प्रयास करना होगा। इसी क्रम में प्रोफेसर सुनीता श्रीवास्तव कहती है कि विश्वविद्यालय के स्तर पर युवा पीढ़ी को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रयास अनवरत जारी रहेगा और अवश्य ही इस तरह के वेबिनार के माध्यम से हम देश के कोने -कोने तक अपनी बात को पहुंचायेंगे। डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि प्रो.सुनीता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत यह जागरूकता आधारित वेबिनार लगातार जारी है और अब तक देश के विभिन्न संस्थानों में विश्वविद्यालय के द्वारा नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का, के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं। डॉ. मनीष ने बताया कि सिगा पॉलेटेक्निक कॉलेज, चैन्नई के साथ मिलकर आयोजित वेबिनार में संस्थान के प्रिंसिपल पीटी जोसफ, इग्नाटिस आदई कलराज और मिथूर मुरली ने विशेष रूप से सहभागिता की और इसके आयोजन में सहयोग प्रदान किया। विश्वविद्यालय की ओर से इस वेबिनार के आयोजन में निशान सिंह, डॉ.मुरलीधर नायक, संगीता व विद्यार्थी अक्षतकांत ने अहम भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!