गुरूग्राम – खंड फर्रुखनगर के गाँव महचाना में लगभग महीने भर से सिचाई विभाग द्वारा आनन फानन में दो बैठकें कर खेतों में सिचाई का पानी पहुँचाने, फव्वारे बाटने सहित अन्य कई फायदे दिखा कर गाँव महचाना की गौचार भूमि की 60-70 एकर क्षेत्रफल पर गुरुग्राम के एक बड़े STP के पानी का प्रोजेक्ट स्थापित करने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है पर जैसे ही ग्रामवासियों को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से इस प्रोजेक्ट के सिरे चढ़ाने की खबर प्राप्त हुई गाँव वालों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया था।

इसी कड़ी में आज गांव की मुख्य धर्मशाला में पंचायत रख गुरुग्राम बहरामपुर के किसी STP से गाँव महचाना की गौचार भूमि पर आने वाले प्रोजेक्ट को रोकने के लिए एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया।प्रबुद्धजनों ने सब तरह की कानूनी व प्रसाशनिक स्तर पर कार्यवाही की सलाह दी।व युवाओं ने जोश के साथ आंदोलन तक करने की चेतावनी दे डाली।अंत में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जो सभी प्रसाशनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों व नेताओं से मिलकर गाँव के लोगो का विरोध दर्ज कराने सहित इस प्रोजेक्ट को रोकने के विषय में ज्ञापन देंगे।व इस मुद्दे को लेकर भविष्य की रणनीति बनाएंगे।

इस अवसर पर इंद्रजीत चौहान,सुरेश सरपंच, कंवरपाल,ब्रह्म सिंह, शेरसिंह,धूम सिंह,इंदर पाल,मनीष एडवोकेट,राहुल चौहान,पम्मी प्रधान,जगदीप,भीम सिंह,मोहन नम्बरदार इत्यादि सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

error: Content is protected !!