गुरुग्राम – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम द्वारा युवा सप्ताह सेवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को वस्त्रदान अभियान चलाया गया। सेक्टर 4 स्थित स्लम एरिया में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किये साथ ही बच्चों को बिस्कुट भी भेंट किये।

 स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अभाविप एक सप्ताह तक सेवा कार्य कर रही है जिसमें विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं। इसी श्रेणी में बुद्धवार को सम्पर्क अभियान व अभाविप के आयाम कला मंच की तरफ से गुरुवार को अदिति, महिमा, अंजली नापित द्वारा वर्चुअल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई थी। इस प्रतियोगिताओं का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जायेगा। वस्त्रदान अभियान के संयोजक लोकेश व वर्षा ने बताया कि 12 जनवरी से गर्म वस्त्रों को एकत्रित करना शुरू किया था। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कार्य किया जिसे शुक्रवार को वितरित किया गया।  श्रमदान, वैक्सीनेशन अभियान में सहभागिता एवं रक्तदान शिविर भी इसी युवा सप्ताह में आयोजित किये जाएंगे।

वस्त्रदान अभियान में विभाग संयोजक गौरव कटारिया, जिला सह संयोजक दिवाकर, नगर एसएफडी प्रमुख लोकेश, वर्षा, अदिति, ऋषभ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!