गैर-शिक्षक कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन हिसार : 12 जनवरी – जीवन में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत की जानी चाहिए। अगर निश्चित प्रक्रिया के तहत तैयारी की जाएगी तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी लेकिन इसके लिए निरंतर प्रयास बहुत जरूरी है। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने व्यक्त किए। वे विश्वविद्यालय के मानव संसधान प्रबंध निदेशालय में विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में शिथिलता आने पर समस्या हो जाती है लेकिन अगर हम दिमाग में सकारात्मक सोच से आगे बढ़ेंगे तो अवश्य सफल होंगे और जीवन में दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए समय रहते इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे तो भविष्य में अवश्य काम आएंगे। यहां से हासिल किया गया प्रशिक्षण पूरे सेवाकाल में काम आएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे तकनीकी बदलावों के अनुरूप स्वयं को ढ़ालना बहुत जरूरी है। इस तरह के प्रशिक्षण हासिल करने से कर्मचारी के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आते हैं जिससे संस्थान को भी लाभ मिलता है। प्रशिक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में कार्यालय के कार्यों में प्रयोग होने वाले नियमों व कानूनों की जानकारी दी जाएगी जिससे आपको आगे बढऩे में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे यहां से पूरी लगन से प्रशिक्षण को हासिल करें ओर पदोन्नति हासिल करें। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति व उन्नति में वहां कार्यरत कर्मचारियों का बहुत ही अहम रोल होता है। इसलिए कर्मचारियों की बेहतरीन कार्य कुशलता, उनके व्यक्तिगत और संगठनात्मक कौशल विकास, संस्थान के संपूर्ण सेवा नियमों व आधुनिक तकनीकों की जानकारी के लिए प्रशिक्षणों का आयोजन बहुत ही जरूरी है। संस्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाने में वहां कार्यरत कर्मचारी आधार स्तंभ का काम करते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में हासिल की गई अटल रैंकिंग व अन्य उपलब्धियों के लिए सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक व विद्यार्थियों को बधाई दी और इसी प्रकार परिवार की तरह कार्य करते रहने का आह्वान किया। निर्बाध गति से जारी हैं प्रशिक्षण, सभी हिदायतों का सख्ती से हो रहा है पालनमानव संसाधन प्रबंध निदेशालय के निदेशक एवं ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि निदेशालय ने कोरोना जैसी महामारी के कठिन समय में भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जा रहा है और कार्य को निर्बाध गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गैर शिक्षक कर्मचारियों का पांच चरणों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 200 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतिभागियों की संख्या व कोरोना महामारी की हिदायतों को देखते हुए कार्यक्रम को पांच दिनों के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान हरियाणा सामान्य सेवा नियम, विश्वविद्यालय के एक्ट एंड स्टेट्यू, इंनकम टैक्स नियम, अकाउंट कोड वोल्यूम 1 व 2, जैम व ई-टेंडरिंग, यात्रा भत्ता नियम, छूट्टी के लिए नियम, पीडब्ल्यू डी कोड आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार मेहत्ता, निदेशालय की उपनिदेशक एवं पाठ्यक्रम संयोजिका डॉ. मंजू मेहता, डॉ.जयंती टोकस, डॉ. जितेंद्र भाटिया, सहायक कुलसचिव राजीव मोर सहित प्रशिक्षण हासिल करने वाले गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। Post navigation आओ हिसार दूरदर्शन को बचायें कोरोना से बड़ा रोग दलबदल