गुरुग्राम में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10160 तक पहुंची. कोरोना पॉजिटिव 10092 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन. बीते 24 घंटे में 11865 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए फतह सिंह उजालागुरुग्राम । बरसात के साथ ही मौसम में बनी जबरदस्त ठंडक में भी कोरोना का प्रकोप ठंडा नहीं हो रहा है। संडे के बाद सोमवार को संडे के मुकाबले 283 अधिक पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते मेडिकल हब और हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के नए पॉजिटिव केस की संख्या 2621 पहुंच गई है । बीते 24 घंटे में 933 कोरोना संक्रमित कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में शहर से लेकर देहात तक सोमवार को 10092 कोरोना पीड़ित होम आइसोलेशन में तथा 68 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों में शामिल हैं । जहां तक एक्टिव केस का मामला है सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के एक केस सहित कुल 10160 एक्टिव केस बताए गए हैं । बीते 24 घंटे में 11865 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । जबकि 4361 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव अथवा पॉजिटिव आना बाकी है । जिला गुरुग्राम में अभी तक 2390084 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 2182594 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहली बार बूस्टर 2498 डोज लोगों को दी गई है । जबकि पहली खुराक वैक्सीनेशन की 11522 लोगों को दूसरी खुराक वैक्सीनेशन की 9066 लोगों को दी गई है। जिला गुरुग्राम में अभी तक पहली , दूसरी और बूस्टर तीनों खुराक मिलाकर कुल 452 1149 वैक्सीनेशन की खुराक दी जा चुकी है । गुरूग्राम जिला में जिस प्रकार से पॉजिटिव मामले की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है , उस को ध्यान में रखते हुए डीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा आह्वान किया गया है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए नए दिशा निर्देशों और गाइड लाइन का अवश्य पालन किया जाए। जितना अधिक गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा उतना ही अधिक कोरोना से संक्रमित होने के चांस कम बने रहेंगे । उन्होंने यह भी अपील की है कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं और छात्रों के साथ साथ जिन भी लोगों के द्वारा वैक्सीनेशन की खुराक नहीं ली गई है, ऐसी सभी लोग बिना किसी देरी के कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की खुराक अवश्य लें। Post navigation मेयर मधु आजाद ने किया सैनी चौपाल के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे डाटा ऑनलाईन पोर्टल पर किया गया अपलोड