-श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति की ओर से न्यू कालोनी में किया गया यह आयोजन -गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के दिशा-निर्देशों में हुआ हवन गुरुग्राम। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के दिशानिर्देशन में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने को यहां न्यू कालोनी में गीता पाठ व हवन का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की ओर से इस आयोजन में गीता प्रेमियों, समाजसेवियों ने आहुति डालकर कोरोना का फैलाव थमने की कामना की। कार्यक्रम में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के चेयरमैन गोविंद लाल आहूजा, प्रधान पंकज पाठक, उपप्रधान सतीश तायल एवं सीके चौधरी, सुलभ, जीओ गीता परिवार के युवा राष्ट्रीय सचिव नवीन गोयल, सुभाष गाबा समेत काफी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नवीन गोयल को समाजसेवा के क्षेत्र में, कोरोना महामारी के समय में जनसेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। चेयरमैन गोविंद लाल आहुजा व प्रधान पंकज पाठक ने कहा कि हम सभी मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते है कि कोरोना आगे न बड़े एवं समाज के कल्याण के लिए हम यह गीता पाठ एवं यज्ञ से सभी स्वस्थ रहें। समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हमें समाजसेवा के इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि समाज में सभी में खुशहाली बनी रहे। जीओ गीता परिवार के युवा राष्ट्रीय सचिव नवीन गोयल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाजसेवा के लिए ऐसी सामाजिक संस्थाओं से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें। एकता के साथ लोगों का जीवन बचाने में अपनी मदद करें। उन्होंने कोरोना महामारी पर कहा कि यह फैल रही है। इसके फैलने का हमें कारण नहीं बनना है। हमें इसे रोकने में अहम भूमिका निभानी है। सरकार, प्रशासन की गाइडलाइंस को फॉलो करें। सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाइजर को फिर से अपनी दिनचर्या में शामिल करें, जिसेे हम काफी हद तक छोड़ चुके हैं। सभी नियम हमारी भलाई के लिए हैं। सरकार का सहयोग करें, ताकि कोरोना को हम सब मिलकर हरा सकें। Post navigation कोरोना हुआ प्रचंड …… संडे को गुरुग्राम में कोरोना के 2338 नए पॉजिटिव केस भाजपा गुरुग्राम के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों की वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष गार्गी के अध्यक्षता में संपन्न