पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव, मेयर मधु आजाद व अन्य नेता भी पहुंचे.
एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के परिवार को दी सांत्वना

फतह सिंह उजाला

पटौदी । हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा हुतात्मा श्रीमती गुलाब कोर पत्नी रामकुमार कबीरपंथी को अपनी-अपनी पुष्पांजलि अर्पित की गई । शुक्रवार को पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश प्रकाश जरावता के मानेसर आवास पर उनकी माता के निधन के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित पूर्व आईपीएस अधिकारी और कार्यकर्ता एवं समर्थक शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे ।

पटौदी की पूर्व एमएलए विमला चौधरी, हरियाणा राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व एमएलए पटौदी रामवीर सिंह, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, रेवाड़ी से कांग्रेसी एमएलए चिरंजीव राव, भाजपा की पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव, गुरुग्राम के एमएलए , बडोली के एमएलए मोहनलाल, एमएलए ताहिर हुसैन , पूर्व आईपीएस जग प्रवेश दहिया अन्य लोगों ने मानेसर में एमएलए जरावत के आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती गुलाब को के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया । गौरतलब है कि 3 जनवरी को 86 वर्षीय श्रीमती गुलाब कोर का देहावसान हो गया था । वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी । स्व. श्रीमति गुलाब कोर को स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहीं पर ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

4 जनवरी मंगलवार को पटोदी के पैतृक गांव लोकरा में स्वर्गीय श्रीमती गुलाब कोर का अंतिम संस्कार किया गया । 10 जनवरी सोमवार को गांव लोकरा में ही श्रीमती गुलाब कोर की श्रद्धांजलि सभा सहित उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया जाएगा । शुक्रवार को एमएलए जरावता के आवास पर पहुंचे हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा , पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव सहित अन्य ने कहा कि परिवार में बुजुर्गों की मौजूदगी एक प्रकार से वट वृक्ष के समान ही होती है । बुजुर्गों से बच्चों को बहुत कुछ संस्कार सीखने के लिए भी मिलते हैं । बुजुर्गों के अनुभव हम सभी के जीवन पर्यंत काम भी आते हैं । विशेष रुप से किसी भी परिवार की बुजुर्ग महिला जोकि परिवार को हर प्रकार से संभालते हुए मार्गदर्शन करती है, परिवार के बुजुर्गों का हमेशा के लिए चले जाने के बाद उनके स्थान की भरपाई किया जाना किसी के लिए भी संभव नहीं है । इसी मौके पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोगों ने शोक संतप्त जरावता परिवार को ढ़ांढ़स बंधाते हुए परमपिता परमेश्वर से इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

error: Content is protected !!