पटौदी के गांव जाटौली में राजकीय सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि.  
सैकड़ों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प चक्र चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
पटौदी विधानसभा क्षेत्र में हेलीमंडी नगर पालिका इलाके में गांव जाटौली का इतिहास सैनिकों की शहादत सहित स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों का रहा है । जाटौली के ही निवासी शहीद नेत्रपाल और शहीद हीरो ऑफ नेफा दलीप सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है । जाटौली  और हेलीमंडी निवासी अनेक देशभक्त लोगों के द्वारा आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपना अतुलनीय योगदान दिया गया है । आज भी जाटौली गांव के अनेक युवा और परिवार के लोग सेना सहित अन्य सुरक्षा बलों में अपनी सेवाएं देते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा करने सहित सीमा पर भी सुरक्षा कर रहे हैं । जाटौली गांव में आज पूर्व सैनिकों की भी अच्छी खासी संख्या मैं पूर्व सैनिक और विभिन्न सुरक्षा बल में सेवाएं दे चुके जांबाज मौजूद हैं।

इसी कड़ी में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री श्रीराम की धर्मपत्नी श्रीमती अनारो देवी 98 वर्षीय का मंगलवार को पटौदी हलके के गांव जाटौली में स्वर्गवास हो गया । श्रीमती अनारो देवी बीते कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। श्रीमती अनारो देवी की बीते दिन अचानक तबीयत खराब होने पर दिल्ली उपचार के लिए ले जाया गया। दिल्ली में ही उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जाटोली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

श्रीमती अनारो देवी के अंतिम संस्कार में पटौदी के तहसीलदार सज्जन कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित  कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के अध्यक्ष श्री कपूर सिंह दलाल,   पूर्व सूबेदार एवं महासचिव  बिजेंद्र सिंह ठाकरान  तथा लेखराज राघव कोषाध्यक्ष ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा पुलिस की तरफ से राजवीर सिंह एएसआई की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

स्वर्गीय श्रीराम स्वतंत्रता सेनानी ने देश को आजाद कराने में अपना पूरा सहयोग दिया व अनेक प्रकार की यातनाएं सही। उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती अनारो देवी ने आजादी के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भरपूर सहयोग दिया। उनके परिवार में उनके तीन लड़के क्रमशः स्व हरफूल सिंह, राजेंद्रकुमार, स्व फूलकमल तथा दो लड़कियां शंकुतला और कौशल्या सहित भरा- पूरा परिवार  है। अनारो देवी की अंत्येष्टि में गांव व आसपास के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अपनी दी। इनमें पूर्व विधायक पटौदी  रामबीर , श्रीपाल सिंह किलेदार पार्षद हेलीमंडी, भरत सिंह नंबरदार, सतीश चैहान, सतवीर पहलवान जाटोली, संजय कुमार चैहान, राजेंद्र सिंह, प्रेम राज, जगमाल सिंह, सतबीर पंवार सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!