सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने व्यक्त की संवेदना.
पैतृक गांव लोकरा में स्वर्गीय श्रीमती गुलाब गौर का अंतिम संस्कार

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की माता स्वर्गीय श्रीमती गुलाब को का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव लोकरा में किया गया। इसके साथ ही स्वर्गीय श्रीमती गुलाब कौर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में लीन हो गया । गौरतलब है कि 86 वर्षीय श्रीमती गुलाब कौर पत्नी स्वर्गीय श्री रामकुमार कबीरपथी का निधन सोमवार को उपचार के दौरान गुरूग्राम में हो गया था । वह बीते करीब 10 दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।

मंगलवार को स्वर्गीय श्रीमती गुलाब कौर का पार्थिव शरीर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता अपने भाई शीतल दास जरावता और सेवादास जरावता व परिजनों के साथ लेकर अपने पैतृक गांव लोकरा पहुंचे। यहां पर संपूर्ण विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच एमएलए जरावता ने अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती गुलाब कौर को अंतिम प्रणाम करते हुए अपने हाथों से मुखाग्नि दी । एमएलए जरावता की माता श्रीमती गुलाब कौर के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद एवं केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन, बादशाहपुर के एमएलए राकेश दौलताबाद, पूर्व एमएलए राम रतन , पूर्व एमएलए रणधीर सिंह कापड़ीवास, पटौदी की पूर्व एमएलए बिमला चैधरी, सरपंच एकता मंच एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज के द्वारा अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई है ।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परम पिता परमेश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान उपलब्ध करवाने और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए परम पिता परमेश्वर से दुख सहने की प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय श्रीमती गुलाब कोर को अपने श्री चरणों में स्थान उपलब्ध कराने की कामना की है । अंतिम संस्कार के मौके पर पटौदी पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल, पालिका पार्षद राधेश्याम मक्कड़, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलीप छिल्लर, पटोदी पालिका सचिव राजेश मेहता, एमई नरेंद्र तनेजा, अनिल यादव,  फरुखनगर के खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी अंकित चैहान, सरपंच पंकजशील,  पत्रकार फतह सिंह उजाला, डॉक्टर ओम प्रकाश अदलखा , रफीक खान, मीर सिंह,  शिवचरण, प्रेम सैनी सहित अनेक प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!