अस्थाई समाधान के तौर पर बाबा बागानाथ व लोहीया वाले जोहड में पानी डाले.
गांव बोहडाकला को गन्दा पानी उक्त दोनों जोहडों में डालनेे के दिये निर्देश.
वेयरहाउस सहित अवैध सर्विस स्टेशनों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
पटौदी के एस.डी.एम. प्रदीप कुमार ने क्षेत्र के गांव ऊँचामाजरा के पानी की समस्या का समाधान करने बाबत उपमण्डल अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) पटौदी, उपमण्डल अधिकारी, पंचायत राज, पटौदी, उपमण्डल अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड मानेसर, कनिष्ठ अभियंता, पंचायती राज ग्राम ऊँचा माजरा, कनिष्ठ अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग पटौदी, समाय शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, पटौदी, ग्राम सचिव, ऊँचामाजरा, नूरपुर भोडा, बोहडाकलां व पूर्व सरपंच, पंच, ग्राम पंचायत, ऊँचा माजरा, नूरपुर भोडा, बाहेडाकलां की बैठक उपमण्डलीय सचिवालय में ली गई।

गांव बोहडाकला का जो गन्दा पानी ऊँचा माजरा की तरफ आ रहा है , उसके अस्थाई समाधान के तौर पर बाबा बागानाथ व लोहीया वाले जोहड में इस गन्दे पानी को नाले के माध्यम से ले जाकर डालने व कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज को जोहडों की छटाई तथा नाले आदि के निर्माण हेतू एस्टीमेट बनाने का आदेश दिये। एसडीएम ने कहा कि स्थाई समाधान के तौर पर जब तक एसटीपी का निर्माण कार्य नहीं होता तब तक अस्थाई तौर पर गांव बोहडाकला को गन्दा पानी उक्त दोनों जोहडों में डालनेे के निर्देश दिये। पटौदी-बिलासपुर रोड पर दोनों तरफ गन्दा पानी वेयर हाउस तथा सर्विस स्टेशनों के कारण आता है, जिस बाबत एस.डी.एम. प्रदीप कुमार ने बैठक में उपस्थित उपमण्डल अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, मानेसर को निर्देश दिये कि जिन वेयरहाउस का गन्दा पानी मुख्य सडक पर आता है, उनको तत्काल नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हेतू उच्च अधिकारियो को भी लिखें। इसके अतिरिक्त एस.डी.एम. ने पटौदी-बिलासपुर रोड पर स्थित अवैध सर्विस स्टेशनों के खिलाफ कार्यवाही हेतू उपमण्डल अभियंता, लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सडके), पटौदी को नोटिस जारी करने तथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने हेतू कहा। बिलासपुर से पटौदी रोड जहां पर भी गन्दा पानी मुख्य सडक पर भरा हुआ है, वहां रोड के दोनो तरफ बनाये गये नालों की सफाई हेतू ऐस्टीमेट बनाकर उनकी सफाई करवाने हेतू भी कहां।

बोहडाकला में बिजली बोर्ड के निकट 12 एकड जमीन किसकी
ओकारा वर्कशोप द्वारा लोक निर्माण विभाग की जगह व गांव के पास में डाले जा रह कुडे करकट व गन्दे पानी बारे भी लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग को उसके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य सडक के नीचे से पानी की निकासी हेतू छोडे गये रास्ते जहां-जहां अवरूद्ध किये गये है , उनको भी खुलवाने हेतू लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए। इसके अतिरिक्त बोहडाकला में बिजली बोर्ड के पास खाली 12 एकड जमीन की मलकियत है, वह पंचायती है या अन्य किसी विभाग की है , उस पर कोर्ट केस है या नहीं आदि का पता करने बारे खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पटौदी को आदेश दिए गए।

ऊँचा माजरा में सीवर सफाई के आदेश
गांव ऊँचा माजरा में ग्राम पंचायत व सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बिछाई गई सीवर लाईनों को साफ करने व सुचारू रूप से चलाने बाबत कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज, पटौदी को आदेश दिए है तथा कहा कि उक्त समस्या के स्थाई समाधान के तौर पर एसटीपी का निर्माण किया जाना आवश्यक है । जिस पर ग्राम सचिव ने अवगत कराया है इस बारे एस्टीमेट बनाकर कार्यवाही हेतू भेजा जा चुका है। एस.डी.एम. ने एसटीपी के निर्माण से पूर्व उक्त समस्या के अस्थाई समाधान के तौर पर जोहड में जा रहे गन्दे पानी को सुखाने तथा इसके अतिरिक्त अन्य कोई उक्त गन्दे पानी को डालने हेतू जोहड तलाशने के निर्देश दिये। एस.डी.एम. प्रदीप कुमार के द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि इस मामलें में आगामी बैठक 21 दिन बाद निश्चित की है। जिसमें सभी अपने अपने विभाग से सम्बन्धित की गई कार्यवाही रिपोर्ट सहित आगामी बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करे। कार्य के प्रति लापरवाही व देरी बरतने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी, जिसके जिम्मेवार वह स्वंय होगें।

error: Content is protected !!