पटौदी एसडीएम प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों की ली बैठक.
पटौदी-फर्रूखनगर के हेल्थ आफिसर व पुलिस अधिकारी शामिल.
सरकारी स्टाफ को वैक्सीनेशन लगवाने के दिये गए सख्त निर्देश

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार द्वारा कोरोना और नए वरिएंट ओमिक्राॅन के बढ़ते मामलो के दृष्टिगतं सम्बन्धित विभागके अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होंने आगाह किया कि कोरोना के नऐ वेरियंट ओमिक्रान बड़ी ही तेजी से फैल रहा है और यह बहुत ही खतरनाक है। इस बात को ध्यान मे रखतें हुए उपमण्डल पटौदी के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

कोरोना सहित ओमिक्राॅन के मुद्दे को लेकर आहूत इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी, तहसीलदार पटौदी व फरूखनगर, खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी पटौदी व फरूखनगर सचिव नगरपालिका हेलीमण्डी, पटौदी व फरूखनगर, महिला एंव बाल विकास अधिकारी पटौदी व फरूखनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी पटौदी व फरूखनगर मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम प्रदीप कुमार ने  सभी सम्बन्धित विभागों सहित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी  किए गए तथा समय-समय पर सरकार व उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों की तुरंत पालना हेतू अवगत कराया गया। अभी हाल में सरकार द्वारा एक जनवरी 2022 को जारी गाईड लाईन में अनुसार नए और कठोर कदम उठाए गए हैं।

इसके अलावा सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय मे कार्यरत सरकारी स्टाफ को वैक्सीनेशन लगवाने हेतू भी कहा गया है , ताकि आगे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े। इसके साथ-साथ किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दूरभाष पर संपर्क में बने रहने के भी आदेश दिये गए। उन्होंनेकहा कि 15-18 वर्ष के आयु के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा वैकसीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया है लगभग 75 प्रतिशत वैक्सीन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा बाकी 25 प्रतिशत आमजन को वैक्सीन लगवाने हेतू भी प्रेरित करने का काम जारी है। एसडीएम प्रदीप कुमार नेकहा कि इसके अतिरिक्त आमजन को भी जागरूक करे कि कोविड से बचाव के लिए जारी की गई हिदायतों की पालना करे । जैसे मास्क पहनना, हैंड सैनेटाईज करना, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना आदि। इसके साथ-साथ आमजन को  भी सूचित करे कि भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।

error: Content is protected !!