ओमीक्रोन जैसी खतरनाक बीमारी के चलते दवाई विक्रेताओं ने ज्यादा कीमत वसूल की तो होगी कारवाई

सोहना बाबू सिंगला

ओमीक्रोन जैसी खतरनाक बीमारी जिसे तीसरी लहर कहां जा रहा है लोगों को सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा दिशा निर्देश आदि नियमों का पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है जिससे कि वह लोगों को इसकी पालना करा सकें जिला गुरुग्राम के ड्रग्स सीनियर इंस्पेक्टर परविंदर मलिक ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते यदि कोई भी मेडिकल संचालक किसी भी प्रकार की दवाई पर ज्यादा रकम वसूल करता है शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 10 जॉन बनाए हुए हैं जिनमें गुरुग्राम तथा मेवात जिले में 4 कंट्रोल अधिकारी कार्य कर रहे हैं जबकि गुरुग्राम में 3 तथा मेवात में एक ड्रग्स इंस्पेक्टर समय-समय पर मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाते रहते हैं

किसी भी मेडिकल स्टोर पर डुप्लीकेट दवाई ज्यादा रकम वसूल करना आदि की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई अमल में बिना देरी के की जाती है उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को नकली दवाई बेचने वालों पर जल्द कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं की जाएगी जिला गुरुग्राम के सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर परविंदर मलिक ने यह भी कहा कि नकली दवाई बेचकर लोगों के साथ खिलवाड़ करने वाले मेडिकल संचालकों को किसी भी प्रकार से नहीं बख्शा जाएगा चाहे वह अपने आप में कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो तथा उन्होंने यह भी अवगत कराना चाह रहे हैं कि ओमीक्रोन जैसी खतरनाक तीसरी लहर में लोगों के साथ दवाइयों में कोई मेडिकल संचालक ज्यादा रकम वसूल ना करें ऐसी मुसीबत के समय पब्लिक की सेवा करना एक पुण्य का काम होता है कोरोना की पालना करना और करवाना मेडिकल संचालकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि मेडिकल संचालक पर दवाइयां की कमी होती है तो वह विभाग के अधिकारियों को संपर्क करके अवगत करा सकता है जिससे की आम नागरिकों को समय पर दवाइयां उपलब्ध हो सके जिला गुरुग्राम के सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर परविंदर मलिक ने यह भी कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते मेडिकल संचालकों को आगे आकर मुसीबत में हो रहे आम नागरिकों की सेवा करनी चाहिए और किसी भी मेडिकल संचालकों को विभाग द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश आदेश अनुसार पालना करनी चाहिए यदि कोई भी संचालक उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

You May Have Missed

error: Content is protected !!