एक बार फिर से कोरोना के निशाने पर आया साइबर सिटी गुरुग्राम. बीते 24 घंटे में 72 लोगों के द्वारा कोरोना को किया गया पराजित. 1814 कोरोना से पीड़ित होम आइसोलेशन और 13 हॉस्पिटलाइज फतह सिंह उजालागुरुग्राम । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस एक बार फिर से बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं । वही दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते मेडिकल हब कहलाने वाले जिला गुरुग्राम में वर्ष 2022 के तीसरे दिन सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ 460 नए पॉजिटिव के कोरोना के सामने आए हैं । बीते 24 घंटे में 72 लोगों ने कोरोना का पराजित किया है । मेडिकल हब साइबर सिटी हरियाणा की आर्थिक राजधानी जिला गुरुग्राम में सिटी से लेकर देहात तक जहां 460 पॉजिटिव केस सोमवार को दर्ज हुए हैं । वहीं यह संख्या पूरे हरियाणा प्रदेश में 793 तक ही पहुंच सकी है । इस प्रकार पूरे प्रदेश के आधे से अधिक पॉजिटिव कोरोना के मामले जिला गुरुग्राम में आना निश्चित ही गंभीर चिंता का विषय बन गया है , यह संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में अभी भी कोरोना कॉविड 19 के एक्टिव केस 1827 बताए गए हैं । बीते 24 घंटे में कोरोनाकी जांच के लिए 6840 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं । दूसरी ओर अभी भी 3401 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव अथवा पॉजिटिव आना बाकी है । जब से कोरोना कॉविड 19 का प्रकोप जिला सहित हरियाणा में फैला है तब से लेकर अभी तक जिला गुरुग्राम में कोरोना के कारण 927 लोगों की जान जा चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 1814 कोरोना से पीड़ित होम आइसोलेशन में तथा 13 कोरोना पीड़ित हॉस्पिटलाइज हैं । वर्ष 2022 के आरंभ होते ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं । इन सब हालात को देखते हुए इस बात से इंकार नहीं कि राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन अथवा बचाव के लिए प्रोटोकॉल के प्रति आम जनमानस पहले जितना गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है । हालांकि सरकार के द्वारा महामारी अलर्ट के दृष्टिगत कोरोना के मामलों को काबू पाने के लिए नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कठोरता से पालन करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं । सोमवार को विभिन्न सरकारी संस्थानों में नए निर्देशों का पालन कठोरता के साथ करना और करवाया जाना देखा गया । वही अनेक स्थानों पर लोगों को लापरवाह अभी देखा गया । अभी भी लोगों के द्वारा मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकारी विभाग संस्थान तथा एनजीओ भी सरकार के आह्वान किया जाने के बाद भी मास्क वितरण करने की पहल आरंभ नहीं कर सके है। ंडीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा आम जनमानस का आह्वान किया गया है कि लापरवाही नहीं करें । लापरवाही कोरोना के मामलों को बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है। आम जनमानस से अपील की गई है कि कोरोना से बचने के लिए जारी दिशानर्देश और गाइड लाइन का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। Post navigation एक तरफ फैलता ओमीक्रोन दूसरी तरफ भाजपाइयों का जोश ! कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं: डा रण विजय