किसानों को मुआवजे का 272 करोड़ अभी तक नहीं मिला : शमशेर सिंह

हिसार, 3 जनवरी  । मनमोहन शर्मा
अपनी मांगों को लेकर किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 252वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता कृष्ण सांवत जाखोद ने की व संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। किसानों को संबोधित करते हुए सभा के ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की जायज मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। किसानों का खरीफ 2020 के खराबे का 272 करोड़ रुपये हिसार जिले के किसानों को अभी तक नहीं मिला है। इतना ही नहीं खरीफ 2021 की फसल भारी वर्षा के कारण जलभराव होने व पीली सुंडी के कारण 80 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब हो गई, हजारों एकड़ में जलभराव के कारण रबी की फसल की बिजाई भी नहीं हो पाई। शासन व प्रशासन ने आज तक खराबे की गिरदावरी तक किसानों को नहीं दिखाई।       

जिला सचिव सतबीर धायल ने एक जनवरी को जाट धर्मशाला में हुए किसान सम्मेलन की कामयाबी पर जिले भर से आये किसानों, जन संगठनों व सभी नेताओं का आभार प्रकट किया। धरने को किसान सभा के शहरी प्रधान सतबीर रोहिल, राजकुमार ठोलेदार, होशियार सिंह सावंत, बलराज सहरावत, महेन्द्र नम्बरदार मिरकां, राजपाल सहरावत, पृथ्वी सिंह पूनिया, सेवक सिंह सलेमगढ़, रोहतास नेहरा, सूबेसिंह पूनिया, बलवान सिंह बोबुआ, अमित ज्ञानपुरा आदि ने संबोधित किया।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!