यह मामला पटौदी विधानाभा क्षेत्र के ही गांव मिलकपुर में प्लाटो का. अपग्रेड स्कूल उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे एमएलए. अचानक महात्मा गांधी आवास योजना के प्लाटों का मामला उठाया फतह सिंह उजाला पटौदी । यह मामला पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव मिलकपुर के अपग्रेडेशन स्कूल के समारोह का है, जिस समय मुख्य अतिथि एमएलए पटौदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता अपना संबोधन कर रहे थे। उसी समय अचानक वहां मौजूद महिलाएं एमएलए के संबोधन को अनसुना कर बीच में ही उठकर लौट गई । ऐसे में लाख टके का सवाल किया है कि इस पूरे घटनाक्रम का खलनायक कौन है ? क्या महिलाओं को पहले से ही समझा कर लाया गया था या फिर वास्तव में महिलाएं अपनी बात मुखर होकर कहना चाहती थी । गांव मिलकपुर में महात्मा गांधी आवास योजना के तहत भूमिहीन बीपीएल परिवारों को आवासीय प्लाट आवंटित किए गए थे । लेकिन इन प्लाटों पर लाभार्थियों को आज तक कब्जा नहीं मिल सका और निशानदेही नहीं हो सकी है। बीते वर्ष ही एक वरिष्ठ मीडिया कर्मी के द्वारा यह मामला जब एमएलए जरावता के संज्ञान में लाया गया । उसके बाद से गांव के सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द प्लाटों की निशानदेही करते हुए कब्जा मिल जाए, इस दिशा में गुरुग्राम से लेकर चंडीगढ़ तक कार्य किया जा रहा है। यहां तक कि एमएलए जरावता के द्वारा महात्मा गांधी आवास योजना के तहत भूमिहीन बीपीएल परिवारों को जल्द से जल्द प्लाट उपलब्ध करवाने , प्लाट नहीं है तो जमीन अधिग्रहण कर प्लाट देने संबंधित मामला भी उठाया गया । इसके बाद स्थानीय स्तर पर जांच में यह बात निकलकर आई कि लाभार्थियों को जो रजिस्टरी में दी गई हैं , उनमें जमीनों का रकबा अथवा नंबर गलत दर्ज किए गए हैं। इस गलती को सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिससे कि जल्द से जल्द लाभार्थियों को उनके प्लाट उपलब्ध हो सके । लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम से सभी लाभार्थी भी परिचित हैं । फिर भी ऐसा क्या हुआ कि लाभार्थी महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम के बीच में ही प्लाट और कब्जे नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया या उठवाया गया ? जब इस पूरे घटनाक्रम के विषय में समझाने का एमएलए जरावता के द्वारा प्रयास किया गया तो महिलाएं वहां से उठ कर लौट गई । इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने आश्वासन दिलाया कि जरूरतमंद और गरीबों का जो हक है , वह हक और अधिकार हर हालत में उपलब्ध करवाया जाएगा । बीपीएल लाभार्थी के प्लाटों की कॉलोनी तक जो रास्ते की समस्या है , उसका भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि पीएम मोदी की आवास योजना के तहत ऐसे सभी लाभार्थियों को पक्के मकान भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनके पास अपनी जमीन और मकान उपलब्ध नहीं है । लेकिन सरकारी कार्य में सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने में कुछ समय अवश्य लग सकता है । लाभार्थियों को उनका हक और अधिकार सरकार के द्वारा अवश्य उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दिशा में निरंतर संबंधित अधिकारियों, शासन-प्रशासन के साथ बात करते हुए कार्य किया जा रहा है। Post navigation स्कूल अपग्रेडेशन का जश्न छात्रों ने अपने ही अंदाज में मनाया पटौदी पुलिस ने 640 ग्राम गांजा सहित दो युवकों को दबोचा