आर टी सी भोंडसी से सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप और राजेश। सोहना बाबू सिंगला आज नव वर्ष की पूर्व पावन बेला के शुभ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आरटीसी व आईआरबी भोंडसी डॉक्टर हनीफ कुरेशी (आई पी एस )ने दो मुख्य सिपाहियों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप जो गांव भोंडसी है जो इस समय सोहना में निवास कर रहे है। कुलदीप बॉक्सिंग खेल के राष्ट्रीय स्तर और यूनिवर्सिटी स्तर के कई बार के पदक विजेता जाने माने खिलाड़ी भी है। उपनिरीक्षक कुलदीप इंदु बाला जो नगर परिषद में चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार का छोटा भाई है ।सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप ने इस अवसर पर कहा कि पदोन्नति होने के बाद वह हर्षित व उत्साहित है। पुलिस विभाग ने आज तक उसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका निर्वाह उसने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से किया है और भविष्य में भी अपना सर्वोत्तम कार्य करते रहेंगे। डॉक्टर हनीफ कुरेशी आई पी एस ने दोनों मुख्य सिपाहियों से सहायक उपनिरीक्षक पदोन्नति होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। डॉक्टर हनीफ कुरेशी आईपीएस ने कहा कि नए पद पर पदोन्नत होने के बाद नई जिम्मेदारियों का निर्वाह करने वह उनके समक्ष दृढ़ होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना, जिला झज्जर गांव छारा के रहने वाले राजेश कुमार ने डॉक्टर कुरैशी को आश्वासन दिलाया वे दोनों प्रत्येक चुनौतियों का कर्तव्यनिष्ठा होकर सामना करेंगे। इस मौके इंस्पेक्टर अमन, निरीक्षक सुनीता, उप निरीक्षक अमित, उप निरीक्षक नरेश, ए एस आई परविंदर, इन्दु बाला नगर परिषद चेयरपर्सन पद उम्मीदवार , राजपाल एसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोहना और अन्य समाजसेवियों धर्मवीर डागर, सतबीर गुर्जर चेयरमैन, पार्षद, तरुण लट, दीपक गर्ग, मनोज सैनी पेंटर , अभिषेक गोयल लवली, मनोज सैनी, मास्टर हुकम राघव, आर के जंगेडा,सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप को शुभ कामनाएं दी है। Post navigation यूनियन बैंक शाखा में दो बैंक के मर्ज होने पर ग्राहकों का लेनदेन हुआ दुगना अमन कुमार एम3एम फाउंडेशन ने शुरू की गुरुग्राम में ‘शेयर फॉर केयर 2022’