हेमराज, सचिव, जिला गुड़गांव,

गुड़गांव, 30 दिसंबर 2021 – निर्माण के काम में मजदूर कारीगरों की समस्याओं को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने फैसला लिया कि संयुक्त निर्माण मजदूर मंच हरियाणा की ओर से 31 दिसंबर को पंचकूला में श्रम कल्याण बोर्ड के सामने प्रातः 11 बजे एक जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। एआईयूटीयूसी से संबंधित भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन के मजदूर व मिस्त्री इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। पिछले कई साल से मजदूरों को हितलाभ के नाम से ठगा जा रहा है भ्रष्टाचार के चलते कोई सुनवाई नहीं होती है। यहां तक की जिस मजदूर कारीगर की मृत्यु हो जाती है उसको मुआवजा देने के लिए भी अमानवीय शर्तें थोप दी गई हैं। जो मर ही गया है वह उन शर्तों को पूरा करने आने वाला नहीं है। वह इस स्कीम के तहत ही सदस्य बना हुआ है।

 बाकी के हितलाभों  की हालत और भी बुरी है। नई सदस्यता के लिए ऐसी शर्ते थोपी जा रही हैं जिनको मजदूरों के लिए पूरा करना बहुत ही कठिन कार्य है। जो पहले से ही मेंबर बने हुए हैं उनको भी इस तरह की नाजायज शर्तें लगा लगा कर उनकी सदस्यता समाप्त की जा रही है। सरकार एक तरफ तो भवन निर्माण व अन्य कामों से जुड़े हुए मजदूर और मिस्त्रीयों  के हित का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन दूसरी तरफ ऐसी स्थिति पैदा कर रही है कि ये हितलाभ किसी भी सूरत में मजदूरों को मिल ही ना पायें। वास्तव में हित लाभ मिलने के नाम पर हाथी के दांत जैसे स्थिति बनी हुई है। इसलिए भवन निर्माण कार्य कर मजदूर यूनियन ने अन्य यूनियनों के साथ मिलकर 31 दिसंबर को श्रम कल्याण बोर्ड के सामने एक जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 

error: Content is protected !!