लगातार 7वीं बार अध्यक्ष बने हैं अशोक बुवानीवाला

गुरुग्राम। अग्रवाल वैश्य समाज के लगातार 7वीं बार अध्यक्ष बने अशोक बुवानीवाला का गुरुग्राम में भव्य स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने उनके नेतृत्व में वैश्य समाज के हितों के लिए सदैव अग्रणी रहकर लड़ाई लडऩे के लिए एक होकर काम करने का आश्वासन दिया।

गुरुग्राम पहुंचे अशोक बुवानीवाला का अग्रवाल वैश्य समाज संस्था के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष एडवोकेट अभय जैन, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, श्री श्याम परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, मनीष सिंघल समेत वैश्य समाज के अनेक लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपने स्वागत से गदगद श्री बुवानीवाला ने कहा कि समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है, भविष्य में भी वे उस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का साथ उन्हें सदैव पे्ररित करता है। सबकी प्रेरणा से ही वे वैश्य समाज की सेवा में जुटे हुए हैं।

एडवोकेट अभय जैन ने कहा कि हम सभी वैश्य समाज से आने वाले समाजसेवियों का सहयोग करें। यह बहुत जरूरी है। समाज के हितों की लड़ाई लडऩे वालों, समाजहित में दिन-रात कार्य करने वालों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गत छह वर्षों से श्री बुवानीवाला समाज के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। समाज के खिलाफ दुर्भावना से बोलने वालों को उन्होंने कड़ा जवाब दिया है। समाजहित में दिन-रात कार्य करते हैं। उनके द्वारा पिछले छह वर्षों में समाजहित में किये गये कार्यों की बदौलत समाज को मजबूती मिली है। भविष्य में भी समाज उनके नेतृत्व में तरक्की करेगा, ऐसी सभी ने उम्मीद जताई। हरियाणा के सभी जिलों में उन्होंने संगठन को मजबूती दी है।

व्यापारियों के हितों के लिए वे सदैव खड़े मिलते हैं। उनका ध्येय वैश्य समाज के हर परिवार, हर व्यापारी, हर व्यक्ति के हित के लिए ही रहता है। यह उनकी बेहतर कार्यशैली ही कही जाएगी कि लगातार 7वीं बार समाज ने उन्हें अपना मुखिया बनाकर आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया है।

error: Content is protected !!