सांसद अरविंद शर्मा ने परिजनों को हर संभव मद्द करने का दिया भरोसा, हालत में सुधार अभी भी तनिष्का के शरीर में है पांच गोलियां, कुछ दिन बाद मेंदांता में होगा ऑप्रेशन रोहतक, 26 दिसंबर। गांव भाली में गोलीकांड का शिकार हुई सांपला निवासी तनिष्का की हालत में सुधार होने पर परिजन रविवार को उसे मेंदांता अस्पताल से घर ले आए। रविवार शाम को सांसद अरविंद शर्मा तनिष्का के घर पहंुचे और उसका हाल-चाल पूछा। परिजनों ने सांसद को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि अभी तनिष्का के शरीर में पांच गोलियां बाकी है। शरीर में कमजोरी होने के कारण अभी ऑप्रेशन करने की हालत नहीं है। सांसद ने परिजनों को हर संभव मद्द का भरोसा दिया। इसी दौरान सांपला के कुछ ग्रामीणों ने आर्मी की जमीन तब्दीली के बारे में भी सांसद से मुलाकात की। सांसद ने उन्हें बताया कि उनकी इस बारे में उपायुक्त से चर्चा हो चुकी है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। Post navigation बाल शहीदों का मान सम्मान हर भारतीय का नैतिक धर्म – उपमुख्यमंत्री तेल पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर सीमा स्तरीय समन्वय बैठक का हुआ आयोजन