हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य का अभी से रखना होगा ध्यान.
जरावता ने 2. 29 करोड़ से बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास.
पटौदी क्षेत्र के विभिन्न 10 गांव को आपस में जोड़ेंगी यह सड़कें.
लोकरी और लोहचाबका में विकास के लिए दिए 20-20 लाख

फतह सिंह उजाला

पटौदी । शिक्षा ,स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकताओं में शामिल है । पटौदी क्षेत्र का समग्र विकास हो तथा अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो , यह प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा भी है और चाहता भी है । वास्तव में पटौदी हल्का जिस हक का हकदार रहा  वह हक अभी तक नहीं मिल सका है। निरंतर यही प्रयास सहित इसी दिशा में कार्य किए जा रहे हैं कि भविष्य में पटौदी का कैसा स्वरूप हो। पटौदी का ऐसा स्वरूप हो कि पूरे हरियाणा की नजरें पटौदी क्षेत्र पर ही आकर ठहर जाएं । यह बात पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने विभिन्न गांवों में संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास करते हुए ग्रामीणों के बीच कहीं ।

इस मौके पर विभिन्न गांवों में एमएलए एडवोकेट जरावता का ग्रामीणों के द्वारा पारंपरिक पगड़ी बांध कर अभिनंदन किया गया । वही ग्रामीण महिलाओं से भी उन्होंने बात करते हुए गांव की मूलभूत समस्याओं के विषय में जानकारी एकत्रित की और आहवान किया कि लड़कियों को उच्च से उच्च शिक्षा दिलायें। इसी मौके पर ग्रामीण युवा एमएलए एडवोकेट जरावता को डीजे पर भाजपाई गानों की धुन के बीच मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने गांव में भी लेकर पहुंचे ।

एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि आज जो हमारी पीढ़ी के लोग हैं , वह तो फिर भी कच्चे रास्ते में चल सकते हैं । कच्चे-पक्के मकानों में रह सकते है, कुछ परेशानियां भी झेल सकते हैं। लेकिन मुख्य लक्ष्य और उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो , इसी बात को केंद्र में रखकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं । शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार , ढांचागत विकास, विभिन्न संसाधन सहित अन्य सुविधाएं पटौदी क्षेत्र में उपलब्ध हो , इसी लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पटौदी और हेलीमंडी नगर पालिका को मिलाकर पटौदी मंडी नगर परिषद बनाने के लिए विधानसभा में सरकार की तरफ से स्थानीय स्वशासन मंत्री अनिल विज के द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया है।

एमएलए जरावता ने अपने एक दिन के कार्यक्रम के दौरान गांव लंगड़ा से गांव चांदला के बीच 61 लाख से बनने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। गांव ततारपुर से गांव ढाणी चित्रसेन के बीच 58 लाख से बनने वाली 2 किलोमीटर सड़क, गांव लोकरी से लोहचबका के बीच 74 लाख से बनने वाली 3 किलोमीटर सड़क, गांव मेहचाणा से गांव फरीदपुर के बीच 14 लाख से बनने वाली डेढ़ किलोमीटर सड़क और मेहचाणा गांव से ही गांव खंडेवला के 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ढाई किलो मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया । यह सभी सड़के मार्केटिंग बोर्ड के द्वारा बनवाई जानी है । कुल मिलाकर उन्होने दो करोड़ 29 रुपय की लागत से बनने वाली विभिन्न 10 गांव की पांच संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास किया । उन्होंने कहा कि यह सभी सड़के 31 मार्च 2022 तक बनकर तैयार हो जाएंगी और इन सड़कों का आने वाले फसल सीजन में आम आदमी सहित ग्रामीणों को भी भरपूर लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!