श्रद्धालूओं द्वारा खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का किया गया भव्य श्रृंगार. तीन बाण धारी तेरी लीला नारी और शीश के दानी की दीवानी गूंजता रहा. सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा में रही शामिल फतह सिंह उजाला पटौदी । 25 दिसंबर क्रिसमिस डे जिसे भव्य तरीके से मनाया जाता आ रहा है , इस मौके पर जहां लाल टोपी और कपड़ों में सांता क्लॉज का रूप धारण कर गिफ्ट बांटे जाते हैं । इन्हीं सब पाश्चात्य संस्कृति के विपरीत पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेली मंडी इलाके में शनिवार को सांता क्लॉज नहीं बल्कि जय श्री श्याम जय श्री श्याम ही गूंजता रहा । मौका था शनिवार रात्रि को खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का 23 वां रात्रि कालीन वार्षिक महोत्सव का। खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव पंचायती धर्मशाला हेली मंडी में श्री श्याम भक्तों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक और धूमधाम के साथ में मनाया गया। इस मौके पर श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के भव्य दरबार का विभिन्न रंगों के फूलों से भव्य और अलौकिक श्रृंगार भी किया गया । इससे पहले शनिवार दिन में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की प्रतिमा का श्रृंगार करके रथ पर विराजमान किया गया और हेली मंडी इलाके के तमाम गली मोहल्लों, सड़क मार्गों , विभिन्न वार्डों से नगर परिक्रमा श्री श्याम बाबा के रथ को पैदल चल रहे श्रद्धालुओं के द्वारा अपने हाथों से खींच कर कराई गई । इस मौके पर मुख्य रूप से महंत संजय शर्मा , पंडित पंकज वशिष्ठ, मनोज गोयल, प्रदीप गोयल, धीरज भारद्वाज, गोपाल सोनी, नितिन गोयल, सुनील भार्गव, सचिन गोयल, मयंक गोयल, पायल शर्मा, आरती गोयल, ज्योति गोयल, शशि बाला, कमला रानी, संतोष देवी, प्रमिला रानी सहित अनेक श्रद्धालु महिलाएं अपने हाथों में श्री श्याम बाबा का चित्र युक्त भगवा ध्वज धारण किए रथ यात्रा के साथ साथ चलती रही । श्री श्याम बाबा की नगर परिक्रमा हेली मंडी अनाज मंडी के मध्य में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से आरंभ हुई और छोटी बाजारी, नवाबगंज, रेलवे रोड, मार्केट कमेटी रोड, लाइब्रेरी मार्केट , रामपुर गेट, ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड, रामपुर रोड, टोडापुर, एमएलए स्कूल रोड, विश्वकर्मा मंदिर मार्ग से होती हुई मुख्य आयोजन स्थल पंचायती धर्मशाला हेली मंडी में संपन्न हुई । इस मौके पर श्याम बाबा के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए पुण्य कमाने के लिए श्री श्याम बाबा के युवा श्रद्धालु भक्त अपनी अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए रथ के साथ ही चलते रहे । इस दौरान जय श्री श्याम जय श्री श्याम, तीन बाण धारी तेरी लीला है न्यारी, शीश के दानी की जय हो, हारे का सहारा श्याम बाबा प्यारा, जैसे जय घोष से पूरा माहौल पूरी तरह से खाटू नरेश श्री श्याम के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया । इतना ही नहीं बाबा श्री श्याम के रथ यात्रा के दौरान भजनों पर ढोल की थाप के साथ श्याम भक्त मस्ती से झूमते हुए और बाबा श्री श्याम के भजन गाते हुए रथ पर विराजे श्री श्याम बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा के साथ में मस्ती से झूमते चलते रहे । शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूप लिए झांकियां भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही । जिस जिस रास्ते से श्री श्याम बाबा के भव्य श्रृंगार युक्त रत को ले जाया गया, रास्ते में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभु श्री श्याम के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई गई और रथ पर मौजूद पंडित पंकज वशिष्ठ तथा महंत संजय शर्मा के द्वारा श्रद्धालुओं को श्री श्याम बाबा का प्रसाद भी वितरित किया गया। Post navigation बी.टेक में निधि कालेज मिस और जतिन खत्री बने कालेज मिस्टर …… शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल प्राथमिकता: एमएलए जरावता