बादली में आयोजित फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता में पंहुचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़

सोनू धनखड़

बादली :- हमारे क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हमेंशा देश-प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। हमारे खिलाड़ी, सैनिक और किसान हमारे असली हीरो हैं। अपने क्षेत्र मेंं सबसे ज्यादा अखाड़े हैं। खुशी की बात है कि कुश्ती और कबड्ïडी के अलावा हमारा क्षेत्र अन्य खेलों में भी आगे बढ़ रहा है। आज मैं कह सकता हूं कि हमारा क्षेत्र खेलों के हब के रूप में उभर चुका है। इसका पूरा श्रेय सरकार की नई खेल नीति के साथ-साथ हमारे होनहार खिलाडिय़ों और  खिलाडिय़ोंं को पूरा मान-सम्मान वाले समाज को जाता है। बादली फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के समापन दिवस मेंं बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। धनखड़ ने बादली फुटबाल महाकुंभ के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र मेंं इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से हमारे खिलाडिय़ों का मनोबल और बढ़ेगा। युवा पीढ़ी प्रेरित होगी। प्रतियोगिता मेंं पहुंचने पर खेल कमेटी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पगड़ी बांधकर सम्मान किया और स्मृति चिह्ïन भेंट किया।         

धनखड़ ने प्रतियोगिता में सीएफए चंडीगढ़ और अहमदाबाद आर्मी के बीच खेले गए फुटबाल मैच का खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए मैच शुरू करवाया ।  अन्य खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बने खिलाडिय़ों को धनखड़ ने सम्मानित किया। धनखड़ ने अपनी नेक कमाई से खेल कमेटी को 11 हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए और खेल कमेटी द्वारा खेल हित में  रखी गई सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप फुटबाल की बड़े स्तर की प्रतियोगिता करवाएं, इस विषय मेरा आपको पूरा सहयोग रहेगा। धनखड़ ने कहा कि दूसरे प्रदेश भी हरियाणा सरकार की नई खेल नीति का अनुसरण कर रहे हैं। यहां देखने के लिए आ रहे हैं कि कैसे खिलाड़ी मेहनत करते हैं। कैसे विश्व पटल पर मैडल जीतकर ला रहे हैंं। यह सब हमें गर्व और गौरव की अनुभूति करवाता है।       

धनखड़ ने फुटबाल महाकुंभ में भागीदार खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप आगे बढ़े, सरकार,संगठन और समाज आपके साथ है। इस अवसर पर खेल कमेटी के पदाधिकारी, गणमान्य लोग, कोच, खिलाड़ी, एडवोकेट अरविंद गुलिया, अमित पूर्व सरपंच, संजय शर्मा, बबलू लुकसर,  सुभाष देशवाल, मुकेश बादली,अकेश नेहरा, नीटू बादली, छोटू कासनी, काला बादली, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!