गुरुग्राम, 25-12-2021 । हाल ही में पंजाबी समुदाय सक्रिय हुआ है और कुछेक पंजाबियों ने मिलकर नए संगठन का गठन किया है इस संस्था का नाम है –पंजाबी बिरादरी महा संगठन

इस संस्था ने अपने सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए 25-12-2021, जो हमारी भारतीय सनातन संस्कृति,   परम्पराओं एवं धार्मिक रीति – रिवाज़ों के हिसाब से वृन्दा महारानी यानि तुलसी पूजन का दिन है, इस दिन तुलसी के पौधों के वितरण के साथ-साथ जरुरतमंद गरीब लोगों को इस ठिठुरती हुई भयानक ठण्ड में श्री गुरु गंगागिरी महाराज जी की कुटिया, बसई रोड, गुरुग्रामचोटी बिरादरी पंचायत से वितरित कर संगठन का शुभारम्भ एवं श्री गणेश किया | कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं  श्रीगणेश गुरुग्राम के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. त्रिलोक आहूजा के कर-कमलों द्वारा किया गया |

कम्बल का वितरण बिना किसी भेदभाव के हर जाति, हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को किया गया |कोविड के कारण सरकारी गाइडलाईन को मद्देनजर रखते हुए यह कार्यक्रम उचित सामाजिक दूरी रखते हुए, सफाई का ध्यान रखते हुए औरबाकी नियमों को गौर में रखते हुए किया गया |

इस कार्यक्रम में श्री बोध राज सीकरी जी अतिरिक्त संगठन के फाउंडर सदस्य उपस्थित हुए, जिनके नाम इस प्रकार है :-

श्री ओम प्रकाश कथूरिया (ओमस्वीट्स), श्री राम लाल ग्रोवर, श्री प्रमोद सलूजा, श्री बी. डी. पाहूजा, श्री कँवरभान वधवा,श्रीजी. एन. गोसाईं, श्री राज कुमार कथूरिया, श्री नरेन्द्र कथूरिया, श्री पारुल कुमार, श्रीसुभाषगाँधी, श्री सुभाष डुडेजा, श्री यदुवंश चुघ, श्रीधर्मेन्द्र बजाज, श्रीरमेश कामरा, श्री ओ. पी. कालरा, श्री रजनीश राज कथूरिया, श्री भीम सेन कामरा, श्री अर्जुन देव नासा, श्री दीपान्शु वर्मा,  श्रीसुभाषनागपाल,श्रीविजय बटला, श्री अनिल कुमार, श्री जगदीश सचदेवा, श्री बलदेव गुगलानी |

पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने आने वाले दिनों में बहुत से सामाजिक कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की है जिसमें रक्तदान शिविर, नेत्रजाँच शिविर एवं चश्मों का मुफ़्त वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, जरूरतमंद लोगों के भण्डारा आदि गतिविधियाँ शामिल है |  इस अवसर पर बिरादरी के संरक्षकों ने नववर्ष की शुभकामनाएं भी आदान-प्रदान की |

error: Content is protected !!