-मृतक गौवंश को डाला जा रहा है खुले गड्ढों मे जिनको नोंच रहे हैं कुत्ते–उपचारशाला में काम करने वाले एक गौभक्त ने ही वायरल की विडियो–क्षेत्र के गौभक्तों में भारी रोष, प्रशासन से उपचारशाला प्रबंधकों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग नारनौल, रामचंद्र सैनी यहां के सुभाष स्टेडियम के पास स्थित गौमाता उपचारशाला में यहां के प्रबंधकों की घोर लापरवाही के चलते पिछले कई दिनों से भारी संख्या में गौवंश मरने का समाचार मिला है। इतना ही नहीं उपचारशाला के प्रबंधकों द्वारा यहां मरने वाले गौवंश को रघुनाथपुरा के पास खुले गडढों में डाला जा रहा है, जहां मरे हुए इन गौवंश को सारा दिन कुत्ते नोंचते रहते हैं। मृतक गौवंश की दुगर्ति और प्रबंधकों की विडियो यहां काम करने वाले एक गौभक्त ने स्वयं ही वायरल करके इसका खुलासा किया है। बुधवार की रात को दो विडियों वायरल हुई, जिसमें भारी संख्या में मृतक गौवंश एक गड्ढे में पडे हुए हैं। जबकि दूसरी विडियों में उपचारशाला का तथाकथित प्रधान जैकेट की दोनों जेबों में हाथ डालकर किसी उच्चाधिकारी की तरह रौब झाडते हुए मरे हुए गौवंश को गाड़ी में लादने के लिए उपचारशाला के वेतनभोगी कर्मचारी को देता हुआ दिखाई दे रहा है। इन दोनों वायरल विडियों को देखने के बाद क्षेत्र के गौभक्तों में भारी रोष फैल गया। गौभक्त वीरेंद्र सिंह लंबोरा, युवा ग्रुप के प्रधान टिंकू सैनी, पुरानी मंडी निवासी सुनील राव, अभिषेक योगी, मुकेश कुमार धौलियां, कमल जिम्मी उर्फ हरियाणा व इस उपचारशाला की स्थापना के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले मनीष कुमार आदि अनेक गौभक्तों ने गौमाता उपचारशाला के मौजूदा प्रबंधकों को कटघरे में खड़े करते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इन सभी गौभक्तों का कहना है कि रात से वायरल हो रही दो विडियो और उपचारशाला के अंदर मरी हुई अवस्था में पड़े गौवंश की फोटोओं को देखने से साबित होता है कि यहां की प्रबंधक कमेटी गौवंश के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। इन लोगों का कहना है कि शहर के अलावा दूर दराज के लोग इस उपचारशाला में भारी मात्रा में चंदा व दवाइयां आदि उपलब्ध करवा रहे हैं, इसके बावजूद भी यहां पर भारी संख्या में गौवंश का रोज मरना प्रबंधकों की लापरवाही की पोल खोलता है। इन लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस उपचारशाला को जिला प्रशासन अपने मातहत टेकओवर करके मर रहे गौवंश की रक्षा करें। गौभक्तों ने यह भी कहा कि इस मामले में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के माध्यम से गौसेवा आयोग व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। Post navigation महिला कालेज में पूर्व प्राचार्य की दो पुत्रियों को कालेज से हटाने के आदेश जारी….. भ्रम में रहकर वृद्धों के अलग परिवार पहचान पत्र न बनवाए नागरिक