-दाखिला कार्यक्रम हुआ जारी, परीक्षा के बाद 5 जनवरी को होगा साक्षात्कार

सुरेश पंचोली, महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि)महेंद्रगढ़ में विभिन्न विभागों के अंतर्गत उपलब्ध पी.एचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आगामी 28 दिसंबर, 2021 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के पश्चात् आगामी 5 जनवरी, 2022 को साक्षात्कार आयोजित करेगा, जिसके पश्चात् चयनित आवेदकों को पी.एचडी दाखिले का अवसर प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने पी.एचडी में दाखिले के इच्छुक आवेदकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो.सारिका शर्मा के अनुसार पी.एचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट-जेआरएफ की योग्यता प्राप्त आवेदकों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। शेष आवेदनकर्त्ताओं को आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दाखिले के लिए आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रो.सारिका शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के पश्चात् 03 जनवरी को साक्षात्कार के लिए चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर 5 जनवरी को साक्षात्कार होगा और फिर 6 जनवरी से पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि दाखिला कार्यक्रम और दाखिला से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकते सकते हैं।,

error: Content is protected !!