चंडीगढ़, 20 दिसम्बर- हरियाणा पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिले में एक व्यापारी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने और मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि खाद व बीज की दुकान के मालिक आलोक ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। पीड़ित ने 12 दिसंबर को कनीना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवक कनीना अनाज मंडी में उसकी दुकान पर आए और 50 लाख की रंगदारी मांगी और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में, फोन पर भी 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। शिकायत के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत जांच शुरू करते हुए कनीना के चेलावास निवासी पंकज उर्फ बच्चा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पैसे के लालच में वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!