नगरपालिका बास के पुलिस स्टेशन का उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत

हांसी ( बास ) , 21  दिसम्बर  –  मनमोहन शर्मा

नगरपालिका बास के नव निर्मित पुलिस स्टेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक  नीतिका गहलोत ने शिरकत की। 

जिसमे एसपी  ने नव निर्मित पुलिस स्टेशन का रिबन काटकर हवन कुंड में पूर्ण आहूति डाली और पुलिस स्टेशन के प्रांगण में दो त्रिवेणी लगाई। एसपी  ने बास के लोगो की जन समस्या सुनकर तुरंत प्रभाव से समस्या का निपटारा किया। नव युवा जागृति मंच के युवाओं व ग्रामीणों ने मिलकर एसपी मैडम को नगरपालिका बास व आसपास के गांवों में बढ़ रहे नशे व चोरी की घटना के बारे में अवगत कराया। 
गहलोत एसपी   ने चोरी व नशा मुक्ति करने के लिए बास थाना प्रभारी को रात के समय बास के मैन बस स्टैंड व गांव के अंदर सभी मैन चौक व गलियों में पुलिस की गस्त करने व ऐसी घटना रोकने के लिए आदेश जारी किए। एसपी  ने कहा कि नव युवा जागृति मंच व नागरिकों से अनुरोध किया कि आप सभी मिलकर युवा टीम का गठन करके पुलिस प्रशासन का सहयोग करे और आसपास के गांवों में नशा मुक्ति के लिए लोगो को जागरुक करने का आभियान चलाए। 

मंच के सदस्यों ने ज्ञापन पत्र सोपकर एसपी मैडम का आभार जताया। 

इस अवसर पर मंच अध्यक्ष कपिल वत्स, उपाध्यक्ष हरिओम भारद्वाज, सचिव बलवान शांडिल्य, उप सचिव राकेश फौजी, कोषाध्यक्ष रविंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी विपिन कौशिक, अजमेर राणा, बिजेंद्र फ्रंड, विनोद पहलवान, आचार्य महावीर शास्त्री, ठेकदार विरेंद्र मोर, कुलदीप मोर, राजेश शास्त्री, सुरेश मास्टर, दिनेश प्रधान, संदीप गौर, एडवोकेट सुभाष गौर, कृष्ण पर्जापात, सुरेंद्र प्रजापति, राकेश खुराना, परदीप मोर, (अमित मोर, यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा) समशेर मोर,सकीम इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!