कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मारकंडे आहूजा जी, एवं विशिष्ट व्यक्तित्व डॉ सुशीला कटारिया जी,डॉ अंजू आहूजा जी, डॉ इंदु राव जी , डॉ निर्मल पोपली जी राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री राजकुमार अग्रवाल जी एवं श्रीमती निधि जैन जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ सुशीला कटारिया, मेदांता, डॉ निर्मल पोपली, शिक्षाविद्, ने जन मानस में जागृति विशेष में प्रकाश डाला। हरियाणा के हर ज़िलों से उपास्थित बुद्धिजीवी महिलाओं व सदस्यों ने उनके परिषद के कार्य से गणमान्य जनो को अवगत कराया।

गुरुग्राम। श्रीमति रश्मि राय जी, ॐ टीम ने बताया कि भारत विकास परिषद का मूल मंत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार , सेवा एवं समर्पण हैं।

श्री विवेकानंद तिवारी जी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे विवेकानंद आरोग्य सेंटर की स्वस्थ सुविधाओं की पत्रकार मित्रों से चर्चा की।

प्रांतीय महिला संगोष्ठी का सफलतापूर्वक अयोजन के लिए *युवा शाखा गुरुग्राम के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। जिस प्रकार से शाखा के सभी महिला सदस्यों ने समर्पण भाव से कार्य किया है ।

प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग जी , श्रीमति शीतल गुप्ता जी , श्रीमती सुषमा वाधवा जी , श्रीमती संतोष जैन जी, श्री सुरेंद्र जग्गा जी,श्रीमती निशि सिंघल जी, सभी जिला महिला संयोजिकाओं ने पहली बार पीपीटी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।

प्रान्त की सभी शाखाओं से सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति की उपस्तिथिती रहीं।शाखा विस्तार के लिए भी शुभ दिन रहा कि शहीद भगत सिंह शाखा गुरुग्राम के रूप में प्रान्त की 27 वीं शाखा का प्रादुर्भाव हुआ।

प्रांतीय संगठन मंत्री श्री अरुण अग्रवाल जी के नेतृत्व में प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल बंसल जी,जिला अध्यक्ष श्री ऋषि अग्रवाल जी,जिला सचिव श्री डी पी गोयल जी व सहयोगी सदस्यों का प्रयास फलीभूत हुआ। गुरुग्राम विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट , तकनीकी टीम व मीडिया मित्रों का परिषद परिवार आभारी है।

error: Content is protected !!