— पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा,हमने तो विकासशील पंचकूला बनाया था परन्तु भाजपा ने सुविधाओ के अभाव के साथ लोगो को धरने पर बैठा दिया— आमजन से स्पीकर ज्ञानचन्द व मेयर कुलभूषण को नही कोई सरोकार,लोगो को लूटने में व्यस्थ है भाजपा शासन— मार्किट में रोजमर्रा के समान लेने से पहले जजिया कर देने को मजबूर कर रहे भाजपा नेता पंचकूला, 19 दिसम्बर 2021। जिला पंचकूला के निर्माता व लगातार चार बार विधायक रहने के साथ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चन्द्रमोहन रविवार को सेक्टर 20 पंचकूला में रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में सेकड़ो निवासियों को अपना समर्थन देने पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया, नवीन बंसल एडवोकेट,दिलीप,दीपांशु बंसल,अमरीक आदि के साथ पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा विधायक व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को तो आड़े हाथ लिया ही वही दूसरी ओर मेयर कुलभूषण गोयल की असक्षमता व जनता के प्रति भेदभावपूर्ण रवैए को उजागर किया।चन्द्रमोहन ने कहा कि जब उन्होंने पंचकूला को जिला बनाया तो विकास कार्यो को तेजी देते हुए नम्बर 1 शहर बनाने का प्रयास किया तो वही अब भाजपा के कुशासन में आए दिन लोग इनकी जनविरोधिनीतियो से तंग आकर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर है।केके जिंदल व योगेंद्र क्वात्रा ने चन्द्रमोहन का समर्थन देने पर आभार जताया और उन्हें कहा कि पंचकूला के बेहतर विकास के लिए आपके नेतृत्व की जरूरत है। चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टर 20 की मार्किट में पार्किंग को पेड करके आमजन को लूटने का काम बेहद शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि अब लोगो को रोजमर्रा की चीजें लेने के लिए मार्किट में जाने से पहले जजिया कर देना पड़ रहा है जोकि लोगो की जेब पर डाका है।चन्द्रमोहन ने यह भी कहा कि दूसरी तरफ भाजपा ग्रीन बेल्ट को खत्म करने का काम कर रही है,गरीब लोगो को उजाड़कर प्लाट देने की बजाए जबरन फ्लैट्स देने पर उतारू है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि जब श्री चन्द्रमोहन ने सेक्टर 20 को सुविधाए दी उसके मुताबिक आज के समय जनसंख्या बढ़ गई है।ऐसे में जहाँ तो भाजपा अब नई सुविधाए नही दे पा रही वही मार्किट में पेड पार्किंग करके लोकल दुकानदारों को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के साथ साथ आमजन को भी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया ने कहा कि उनके समय नगर निगम पंचकूला के पास फंड की कोई कमी नही थी।जहाँ अब नगर निगम प्रशासन लोगो को लूटने का काम कर रही है वही उनके शासन में कभी आमजन को कोई दिक्कत नही आई। बिना किसी विलम्ब के इन आदेशों को वापिस किया जाए। चन्द्रमोहन ने आरडब्ल्यूए की मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि बिना किसी बिलम्ब के इंहासमेन्ट की पुनर्गणना की जाए।इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस के 3200 फ्लैट्स किसी अन्य जगह बनाई जाए और गरीबो को फ्लैट्स की जगह 2-2 मरले के प्लॉट्स दिए जाए।सेक्टर 20 के हाइवे वाले मौजूदा पुल को इंडस्ट्रियल एरिया 1 से सेक्टर 12 तक पिल्लरों पर एलिवेट करे तो वही पूरे सेक्टर में सीवरेज सिस्टम को प्रॉपर लिंक करके निकासी का सिस्टम दे।चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टरों की तमाम सड़को का निर्माण पुराने लेवल पर हो ताकि बरसातों में लोगो को दिक्कत न आए तो इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट,फुटपाथ व सड़को को प्रॉपर रिपेयर करे।सेक्टरवासियो को आवारा पशुओं व आवारा कुत्तों से निजात दिलवाकर सोसायटी न 1 से 7ए के सामने खुले नाले में पाइप डालकर बन्द किया जाए। योगेंद्र क्वात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन,विजय बंसल पूर्व चेयरमेन, उपेंद्र आहलूवालिया पूर्व मेयर,दीपांशु बंसल,नवीन बंसल एडवोकेट,अमरीक,केके जिंदल,योगेंद्र क्वात्रा,सुरेंद्र खेत्रपाल, अविनाश मलिक,बी बी शर्मा,विद्यावर्त पिपली,के के जेटली,अरुणा अग्रवाल, सुभाष पठानिया,संतोष गुप्ता,उदित मेहंदीरत्ता एडवोकेट, मुकेश मेहंदीरत्ता,अनिल बंसल,अंकुर जैन,वेद प्रकाश गोयल,मोनू,विनोद,प्राण शर्मा आदि मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा सरकार प्रदेश में विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा विधार्थियों के हितों पर कुठाराघात कर रही : पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिंजौर हवाई पट्टी का किया औचक निरीक्षण