चार व्यक्तियों को पकड़ा सामान सहित नगद राशि बरामद भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । जिला चेयरमैन , जिला समुचित प्राधिकरण , पीएनडीटी , नारनौल को गुप्त सुचना मिली थी कि नारनौल व आस पास के क्षेत्र मे भ्रूण लिंग जांच करने के लिए एक गिरोह सक्रिय है । जो मोबाईल मशीन द्वारा भ्रूण लिंग जांच करता है । मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए जिला समुचित प्राधिकरण , पीएन डीटी , नारनौल द्वारा डा ० हर्ष चौहान , नोडल अधिकारी , पीएनडीटी के नेत्रत्व मे एक टीम का गठन किया । टीम द्वारा एक डीकोय मरीज बनाया गया व मदद के लिए स्थानीय पुलिस से सम्पर्क किया । टीम द्वारा सूचना के आधार पर गिरोह के सदस्यों से सम्पर्क किया । जिन्होने पैंतीस हजार रूपये में भ्रूण लिंग जांच के लिए मांगे। मरीज को 16 दिसंबर को प्रातः 4:30 पर महावीर चौक , नारनौल बुलाया । वहा पर राजस्थान नम्बर की एक कार ने उनसे सम्पर्क किया व डीकोय मरीज को उस कार में बिठाकर कुछ समय बाद वापिस छोड़ने को कहा । टीम द्वारा छिपकर गाडी का पिछा किया गया । वह गाडी गांव रामबास पहुची व वहा से एक ओर व्यक्ति को साथ लिया । उसके बाद गाडी राजस्थान की तरफ चली गई व टीम की नजरो से औझल हो गई । लगभग 2 घण्टे बाद जब डीकोय मरीज को वापिस छोडने आए , तो पीएनडीटी टीम व पुलिस द्वारा गाड़ी में मौजूद 4 व्यक्तियों को पकड़ लिया । मौके पर गाड़ी से पोर्टेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन व 35000 रूपये बरामद कर लिए गए । डीकोय ने टीम को बताया कि उसकी भ्रूण लिंग जांच अवधेश पांडे नामक व्यक्ति ने की ओर उसके गर्भ में उसने लडका होना बताया है । टीम को उनके मोबाईल से काफी सबूत मिले। जिनसे पता लगता है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय है । इस गिरोह मे अवधेश पांडे , निवासी खेतडी ( राजस्थान ) , राकेश पुत्र बाबुलाल , निवासी गांव : गुवाना ( राजस्थान ) , राकेश निवासी गांव : गुवाना ( राजस्थान ) व मनोज , निवासी गांवः रामबास ( हरियाणा ) शामिल थे । पकडे गए अवधेश पांडे को वर्ष 2016-17 मे पीएनडीटीटीम , महेन्द्रगढ द्वारा पकड़ा गया था । जिसमे कनीना कोर्ट द्वारा भ्रूण लिंग जांच मामले मे अवधेश पांडे को सजा भी हुई थी । राजस्थान मे भी अवधेश पांडे पर भ्रूण लिंग जांच पर कई मुकदमे लम्बित है । Post navigation श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के चुनावी कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से रोकने की साजिश क्या रजिस्ट्रार सोसायटी ने गौड़ ब्राह्मण सभा का चुनाव किसी राजनीतिक दबाव के चलते रदद् किया ?