सोहना बाबू सिंगला

गुरुग्राम के मेदांता (मेडिसिटी) अस्पताल के सौजन्य लायंस क्लब सोहना सिटी के सहयोग से निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन श्री शिव कुंड में 11 बजे से आयोजित किया गया उक्क्त शिविर में स्थानीय लोगो का तांता लगा और सभी अपने नम्बर की इंतज़ार में संयमता से बैठे दिखे उक्क्त कार्यक्रम में मेदांता (मेडिसिटी) के डॉ इशांक ने सोहना शहर के विभिन्न स्थानों से आये लोगो के हृदय की जांच की इस दौरान लोगो का बीपी,ईसीजी,रेंडम ब्लड शुगर, भी किया गया और उन्हें उचित सलाह और चिकित्सा प्रदान की इससे पूर्व एक अभिनन्दन सत्र का आयोजन किया गया मेदांता (मेडिसिटी) गुरुग्राम अस्पताल के चिकित्सक डॉ इशांक, मार्केटिंग हेड देशराज ,समिता, नर्सिंग स्टाफ रीना, नीलम आदि का बुक्का देकर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब सोहना सिटी के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने किया वही प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष गर्ग ने कार्यक्रम के सुचारू व्यवस्था के सभी इंतज़ाम किये लायंस क्लब सोहना सिटी के प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष गर्ग ने कहा कि क्लब द्वारा पहली बार निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें 95 लोगों ने आकर अपने शरीर के अंदर बनी हुई विभिन्न प्रकार की बीमारियों का चेकअप कराने के बाद राहत की सांस ली क्योंकि व्यक्ति के शरीर में बीमारियां इस प्रकार बढ़ गई है कि अपने आपको यह भी नहीं पता चलता कि हमारे शरीर में किस प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो गई है समय-समय पर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क कैंप लगाने से लोगों को इसका फायदा मिलने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति का भी लाभ प्राप्त होता है उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संस्था द्वारा लगाए जा रहे निशुल्क कैंप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना चेकअप अवश्य कराना चाहिए जिससे कि समय से पहले हमको अपने शरीर में होने वाली बीमारियों से सचेत हो सके

आशीष गर्ग ने यह भी बताया कि 28 दिसंबर 2021 को लायंस क्लब सोहना सिटी द्वारा एक और निशुल्क कैंप हनुमान बगीची नई अनाज मंडी में लगाया जाएगा इस मौके पर लायंस क्लब सोहना सिटी के लायन राजीव गर्ग अध्यक्ष, लायन सौरभ गोयल सचिव, लायन अनुज गुप्ता कोषाध्यक्ष, लायन आशीष गर्ग प्रोजेक्ट चेयरमैन, लायन विशाल सैनी सहयोगी, लायन संदीप सिंगला सहयोगी आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!