25 दुकानदारों के काटे चालानअतिक्रमण व बोर्ड हटाने में मनमानी के आरोप भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों के आदेशों का पालना नहीं करने वाले दुकानदारों पर नपा टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते मंगलवार को नगर परिषद व जिला प्रशासन के अधिकारी ने सडक़ मार्ग पर अतिक्रमण किए दुकानदारों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस कर्मी व नगर परिषद के टीम के सदस्य उपस्थित थे। वही टीम पर भेदभाव पूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने व रोड के साथ लगे बोर्डों को उखाड़ने में मनमानी करने के आरोप भी लगाए गए है। कुछ दुकानदारों ने टीम के ऊपर पैसा उगाहने के आरोप भी लगाए हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान दोपहर को नगर परिषद कार्यालय के सामने, महावीर मार्ग, रेवाडी रोड, सैनिक रेस्ट हाउस के सामने, तालाब बहादुर सिंह, नलापुर रोड, बहरोड रोड, छिप्पी जोहड़, लोहा मंडी, सिविल अस्पाताल के पास व अग्रसेन चौक तक बाजारों में जाकर दुकानदारों से सडक़ पर दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार आदेश का पालन नहीं कर रहे उन दुकानदारों के चालान काटे गए। अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही दुकानदार सडक़ पर रखें, सामान को आनन-फानन में दुकान के अंदर रखने रखने लगे। इस बारे में नपा एस.आई. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम ने करीब 25 दुकानदारों के चालान काटे। जो दुकानदार जिला प्रशासन के आदेशों की पालन नहीं कर रहे है। उनके चालान काटे गए तथा उनके सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में सडक़ मार्ग पर अतिक्रमण न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार ही कार्य करें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही अतिक्रमण हटाने गई टीम पर भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्यवाही करने का आरोप लगाया गया है। बहादुर सिंह तालाब के पास रामानंद राधेश्याम धर्मशाला के पास स्थित महावीर कंपलेक्स के सामने पूर्व प्रधान अंजना अग्रवाल व निवर्तमान पार्षद पंकुश गोयल के लगे हुए बोर्डों को टीम द्वारा उखाड़ दिया गया जब भी जबकि उसके आसपास लगे अन्य बोर्डो को छुआ तक नहीं गया। कुछ दुकानदारों ने दबी जुबान से जबरन पैसा उगाही के भी आरोप लगाए । बाद में जब इस बारे नाराजगी जताई गई तब पूर्व चेयरपर्सन अंजना अग्रवाल तथा 6 बार पार्षद रहे रत्नलाल अग्रवाल का बोर्ड कांपलेक्स के पास स्थित पार्क में वापस डाल दिया गया। इस बारे में अंकुश का कहना है की टीम की इस भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ उच्च अधिकारियों के समक्ष शिकायत की जाएगी। Post navigation श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के 2 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ ने जारी की नियमावली रेवाड़ी जेल अधीक्षक अनिल कुमार के घर रेड