कुछ निजी वर्चस्व बढ़ाने के लिए रख सकते अपने घर पर चाय-पानी का कार्य-क्रम I पवन कुमार रेवाड़ी 15 दिसंबर – 07 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के सुप्रीमो कट्टर हिन्दूवादी नेता प्रवीन तोगड़िया रेवाड़ी आ रहे है,जिस सन्दर्भ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् ने सेक्टर-3 में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गुप्त बैठक रखी गई,जिसमें कुछ ही पदाधिकारीयों को बुलाया गया था,जिसमें प्रवीन तोगड़िया के रेवाड़ी आगमन को लेकर चर्चा हुई, इसमें पंजाब और हरियाणा प्रदेश के संघठनमंत्री रामानंद भी उपस्थित थे I इस बैठक में संगठनात्मक रूप से कार्य करने कि बजाये व्यक्तिगत महत्त्वकांश ज्यादा हावी रही और प्रवीन तोगड़िया के रेवाड़ी कार्यक्रम को निजी कार्यक्रम बनाने कि रूप रेखा तैयार कि गई,जिनमें मुख्य रूप से तीन नाम सामने आये है और यह सब अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नाक के नीचे होता रहा पर प्रमोद शर्मा के मुंह तक बात नहीं पहुंची और ताकि बात बाहर आ सके I इस बैठक के बाद अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू पार्षद में प्रवीन तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर फूट सामने आई है I अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के कुछ पदाधिकारीयों और संघठन कि युवा विंग राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यक्रम के निजी रूप से आयोजन को लेकर नाराज़ है और उनका कहना है कि हम से किसी तरह कि सलाह नहीं ली जाती है और ना ही हमें वो सम्मान मिलता है जो होना चाहिए, हमें केवल नारे बाजी करने और अपना सम्मान ना वर्चस्व दिखाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है और यही कारण है कि संघठन रेवाड़ी में जहां का तहां है I राष्ट्रीय बजरंग दल के युवाओं का कहना कि हम प्रवीन तोगड़िया के हिन्दूवादी विचाधारा का सम्मान करते है और चाहते है ही भारत हिन्दू राष्ट्र बने जिसकी सीमा गंधार तक हो I यहां तक सुनने में आ रहा है कार्यक्रम का निर्णय लेने वालो से नाराज़ चले आ रहे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् और लगभग पूर्ण राष्ट्रीय बजरंग दल प्रवीन तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर अलग योजना बना रहे, जिसका भांडा कभी भी फूट सकता है I अगर ऐसा हुआ तो प्रवीन तोगड़िया के रेवाड़ी में दो कार्यक्रम हो सकते है और कुछ लोगों कि अपनी मनमानी सामने आ सकती है I Post navigation सरदार पटेल का योगदान भारत की आजदी आंदोलन व आजादी के बाद देश के निर्माण में अविस्मरणीय है केन्द्र के ओबीसी आरक्षण में क्रीमीलेयर गाईडलाईन व हरियाणा की गाईडलाईन बैंच में भारी अंतर : विद्रोही