गुरुग्राम, 10 दिसंबर। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में 13 दिसंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पुनरुद्धार के पश्चात काशी का लोकार्पण करेंगे। गार्गी कक्कड़ अपने वक्तव्य में कहा कि गंगा तट पर बसी काशी बड़ी पुरानी नगरी है इतने प्राचीन नगर संसार में बहुत नहीं है पौराणिक कथाओं के अनुसार काशी नगर की स्थापना हिंदू भगवान शिव ने लगभग 5000 वर्ष पूर्व की थी, जिस कारण से काशी आज एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है यह हिंदुओं के पवित्र सप्तपुरियो में से एक है दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनलों के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला केंद्र एवं मंडल अनुसार क्षेत्र के बड़े मंदिरों में लाइव कार्यक्रम क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक, निर्वाचित प्रतिनिधि व आम जनमानस बड़ी संख्या में भाग लेंगे। Post navigation हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि गुरुग्राम में 15 दिसंबर को होगा अनिश्चितकालीन धरने का समापन।