किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत में सहयोग एवं समर्थन देने के लिए निकाली जाएगी विजय यात्रा। 15 दिसंबर को निकाली जाएगी विजय यात्रा। गुरुग्राम।दिनांक 11 दिसंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज धरना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक हुई।बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत में सहयोग एवं समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद किया। बैठक में गुरुग्राम में चल रहे यह अनिश्चितक़ालीन धरने के समापन के बारे में विचार विमर्श किया गया।बैठक में अनिल पंवार,अटलवीर कटारिया, बीरू सरपंच, ऊषा सरोहा,जयप्रकाश रेडू,बलवान सिंह दहिया,धर्मवीर परवाल,तारीफ़ सिंह गुलिया,लखपत जांघू,नवनीत रोजखेड़ा,हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड़,डॉक्टर सारिका वर्मा,गीता गौरैया,ईश्वर सिंह पहलवान,तेजपाल यादव, विजय यादव, सतीश मराठा आदि ने अपने विचार रखे। गुरुग्राम में चल रहे किसानों के अनिश्चितक़ालीन धरने का 15 दिसंबर को समापन किया जाएगा तथा किसान आंदोलन में सहयोग एवं समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए धूमधाम से विजय यात्रा निकाली जाएगी। आज धरने में शामिल होने वालों में रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,कुलदीप सिंह,योगेश्वर दहिया,फ़ूल कुमार,अमित पंवार,अमित नेहरा, रामफूल नेहरा,हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड,रेखा यादव,मृगया मुक़ाम,भारती देवी, प्रेम सिंह शेहरावत एडवोकेट,कमलदीप,तनवीर अहमद, राजकुमार पंवार एडवोकेट,मनोज झाड़सा,शिव कुमार,योगेश कुमार,आकाशदीप,रणजेय सिंह तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम देखेंगे कार्यकर्ता : गार्गी कक्कड़ धर्म का पालन केवल मानव देहधारी ही कर सकता है: शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द