हरियाणा के मेहनतकश वर्ग ने राहुल गांधी व कांग्रेस की गारंटीयों पर भरोसा किया है1 वहीं मोदी-भाजपा की झूठ, लूट, जुमलों की राजनीति को दरकिनार किया है : विद्रोही

6 अक्टूबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा में लगभग 67-68 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान होने पर प्रदेश के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से सरकार बन रही है1 विद्रोही ने कहा कि मतदाताओं का कांग्रेस के प्रति जताया भरोसा कांग्रेस के चुनाव प्रचार, रेलिया, रोड शो व 5 अक्टूबर को मतदान केदो पर साफ दिखा1 कांग्रेस के प्रति किसानों, दलितों, शोषितों-वंचितों व कमेरे वर्ग का विशेष रूप से झुकाव रहा1 मेरा मानना है कि हरियाणा के मेहनतकश वर्ग ने राहुल गांधी व कांग्रेस की गारंटीयों पर भरोसा किया है1 वहीं मोदी-भाजपा की झूठ, लूट, जुमलों की राजनीति को दरकिनार किया है1 हरियाणा के आम मतदाता विशेषकर किसानों, मजदूरों, दलितों व गरीबों को पूरा भरोसा है कि कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किए हैं उन्हें राहुल गांधी जी जमीन पर उतरवाएंगे1

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा के मतदाताओं का राहुल गांधी की बात पर भरोसा बढा है1 वही मोदी जी के जुमलों के प्रति और अविश्वास बढा है1 हरियाणा के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर एकजुटता से चुनाव लड़ा जो कांग्रेस के लिए बहुत सकारात्मक रहा1 विद्रोही ने कहा कि वैसे तो सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की है पर मैं खरी-खरी बात कहने का आदी हूं इसलिए मुझे यह कहते पैसे भर भी संकोच नहीं कि विगत 5 सालों में दीपेंद्र सिंह हुड्डा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिस तरह लगातार मेहनत की जनता से जुड़कर उनके सुख-दुख में शामिल रहे वह भी कांग्रेस की मजबूती का बड़ा कारण रहा है1 इस बार के विधानसभा चुनाव में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के छुटपुट मनमुटाव को छोड़ दें तो उनमें भाजपा के मुकाबले ज्यादा एकजुटता थी1 वहीं लोकसभा चुनाव में जो मोदी-अमित शाह का राजनीतिक औरा कम हुआ है उसके चलते इस बार हरियाणा में भाजपा में अनुशासनहीनता व निजी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की लड़ाई इस कदर बढ़ी की भाजपा का घमासान सड़कों पर सबने देखा1 जो कांग्रेस के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ1

विद्रोही ने हरियाणा के 36 बिरादरी के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि वे अपना भाईचारा, सामाजिक सद्भाव कायम कायम रखें1 उन्हें जो जनादेश देना था वह ईवीएम में कैद हो चुका और 8 अक्टूबर को सबके सामने आ जाएगा1 प्रदेश में सामाजिक सद्भाव, भाईचारा कायम रहे इसलिए आवश्यक है कि हरियाणा के सभी नेता व राजनीतिक दल चुनावी कटुता को भूलाकर वास्तविकता को स्वीकार करते हुए जो भी मतदाताओं का जनादेश आए उसे शालीनता से स्वीकारे1

error: Content is protected !!